×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sultanpur News: अपराधियों के हौसले बुलंद, दबंगों ने की युवक की जमकर पिटाई, फायर भी किया

Sultanpur News: बीते दिन कुड़वार में युवक को दबंगों ने जमकर पीटा। साथ ही असलहे से फायर भी किया लेकिन युवक को गोली नहीं लगी किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला।

Fareed Ahmed
Published on: 5 Nov 2023 4:28 PM IST
sultanpur news
X

सुलतानपुर में दबंगों ने की युवक की पिटाई (सोशल मीडिया)

Sultanpur News: योगी राज में भले ही अपराधियों पर सख्त कार्यवाही हो रही है। बुलडोज़र भी चल रहा है। एनकाउंटर भी हो रहा है लेकिन जनपद में अभी भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बीते दिन कुड़वार में एक युवक को दबंगों ने जमकर पीटा। साथ ही असलहे से फायर भी किया लेकिन युवक को गोली नहीं लगी किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला।

भाजपा के मंडल महामंत्री सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज

दरसअल पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के उतमानपुर का है। जहां के रहने वाले सत्यम शर्मा को वहीं के निवासी गौरव सिंह और अवधेश शर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ सड़क पर बड़ी बेरहमी से पिटाई कीं। जिसमें कुछ अन्य लोग हाथों में अवैध असलहा लिए भी लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि असलहे से जान से मारने की नीयत से उस पर फायर भी किया गया था। लेकिन उसकी जान बच गई। बहरहाल इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब पूरे मामले में सत्ता पक्ष से जुड़े नेता का नाम भी सामने आया है।

वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान

बताया जा रहा है कि मामला लगभग 15 दिन पुराना है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वादी को बुलाकर तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष कुड़वार गौरी शंकर पाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही था। लेकिन वादी को बुलाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों के जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story