TRENDING TAGS :
गर्मी से ताजनगरी बेहाल, 40 के पार पहुंचा तापमान, पर्यटक हुए परेशान
आगरा: अप्रैल शुरू होते ही पूरे यूपी में गर्मी का प्रचंड़ रूप देखने को मिल रहा है। आगरा में गर्मी के शुरूआती दिनों में ही पारा 40 के पार पहुंच चुका है। भीषण गर्मी से लोगों को घरों से बाहर निकले में हजार बार सोचना पड़ रहा है। ताजमहल देखने आए पर्यटक भी गर्मी और लू का शिकार हो रहे हैं, जिससे बचने के लिए वह हर तरह के उपाय आजमा रहे हैं। कोई छाता लेकर चल रहा है, तो कोई कपड़े से चेहरे को छुपाकर गर्मी से अपना बचाव कर रहे हैं।
बच्चों को कैप पहनाकर धूप से बचा रही महिलाएं
ताज का दीदार करने आ रहे लोग गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पानी की बोतल अपने साथ रख रहे हैं।
मंगलवार (4 अप्रैल) को शहर का अधिकतम तापमान 40.5°C और न्यूनतम तापमान 20.5°C रिकॉर्ड किया गया।
ऐसे में भीषण गर्मी की वजह से दो पहिया वाहनों और पैदल यात्रियों को काफी मुश्किलें हुई।
क्या कहा पर्यटकों ने ?
ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटकों ने बताया कि गर्मी से थोड़ी दिक्कत हो रही है।
धूप होने से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।
संगमरमरी पत्थर गरम होने की वजह से पर्यटक जल्द से जल्द ताज देखकर बाहर निकल रहे हैं।
राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष के मुताबिक
राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष और ताजमहल के पास ही काम करने वाले मुन्नवर ने बताया कि इस समय विदेशी पर्यटक तो गर्मी के चलते गायब से हो गए हैं। वहीं देसी पर्यटक भी काफी कम संख्या में आ रहे हैं। इस समय पर्यटक ज्यादातर टोपी और छाता खरीदने में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं, ताकि गर्मी के प्रकोप से बचा जा सके।
मुनव्वर ने बताया की एएसआई और पर्यटन विभाग ने पर्यटकों गर्मी से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए है। जिसके वजह से ताज देखने आ रहे पर्यटक परेशान हो रहे हैं।