TRENDING TAGS :
Lucknow News: सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी हुए 'गायब', छिप छिपकर कार्यालय में होते हैं दाखिल
Lucknow News: 20 सालों जुफ़र फारूकी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बने हुए हैं। मायावती और अखिलेश की सपा सरकार में भी जुफर फारूकी ही चेयरमैन थे। इतना ही नहीं, बीजेपी की 2 सरकारों में भी लगातार जुफर फारूकी चेयरमैन बने हैं।
UP News: उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर सियासत पूरी तरह से गर्म है और विपक्ष भी इस मुद्दे पर कहीं न कहीं सियासी रोटियां सेंकते नजर आ रहा है। इसी बीच सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी के गायब होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि उनके कार्यालय पर हमेशा ताला पड़ा रहता है और उनके विषय में किसी को कोई जानकारी नहीं है। आस पास के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी रोजाना नहीं बल्कि कभी कभी छिप छिपकर ही कार्यालय आते हैं।
20 साल से वक्फ बोर्ड पर फारूकी का कब्जा, कार्यकाल में जमकर हुआ भ्रष्टाचार
आपको बता दें कि 20 सालों जुफ़र फारूकी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बने हुए हैं। मायावती और अखिलेश की सपा सरकार में भी जुफर फारूकी ही चेयरमैन थे। इतना ही नहीं, बीजेपी की 2 सरकारों में भी लगातार जुफर फारूकी चेयरमैन बने हैं। इस लिहाज से ये कहा जा सकता है कि वक्फ बोर्ड पर 20 सालों से जुफर फारूकी का कब्जा है। इसके साथ ही बताते चलें कि 20 वर्षों के जुफर फारूकी के कार्यकाल में वक्फ बोर्ड के कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। बताया जाता है कि जुफर फारूकी ने विदेशों में कई संपत्तियां खरीदी हैं। अलग अलग देखों में यात्राएं की हैं।
CM योगी ने वक्फ बोर्ड को बताया था माफिया बोर्ड
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड को माफिया बोर्ड बताया था। उन्होंने कहा था कि वक्फ बोर्ड भू-माफिया की तरह काम कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी के इस बयान ने प्रदेश में नई सियासी जंग छेड़ दी थी। उनके इस बयान से विपक्ष के कई बड़े नेता आहत हुए थे और उन्होंने CM योगी पर पलटवार भी किया था।