×

अंधविश्वास में युवक ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाई, मचा हड़कंप

Admin
Published on: 7 March 2016 4:17 PM IST
अंधविश्वास में युवक ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाई, मचा हड़कंप
X

फतेहपुर: हुसैनगंज थाना के बलुवापुर में अंधविश्वास में एक युवक ने शिवलिंग पर जीभ काटकर चढ़ा दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक को नाजुक हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

क्‍या है पूरा मामला?

-हुसैनगंज थाने के बलुआपुर गांव में अनिल पुत्र रामदास पासी रहता है।

-अनिल महाशिवरात्रि में मालीपुर गांव में पाडेश्‍वर मंदिर गया।

-अंधविश्‍वास में आकर उसने मंदिर में शिवलिंग पर जीभ काटकर चढ़ा दी।

-इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

-अनिल को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।



Admin

Admin

Next Story