TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Twin Tower Demolished: भ्रष्टाचार की इमारत जमींदोज, अब गिरेगी जिम्मेदार अफसरों पर गाज

Twin Tower Demolished: करप्शन की इमारत ट्विन टावर धराशाई हो गई लेकिन इसमें शामिल जिम्मेदारों पर एक्शन कब होगा. भ्रष्टाचार में कई बड़े अफसर से लेकर नीचे तक कर्मचारी शामिल हैं

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 28 Aug 2022 6:07 PM IST
Twin Tower Demolished
X

Twin Tower Demolished

Twin Tower Demolished: नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट (Supertech Emerald Court) के ट्विन टावर जमींदोज (Twin Tower Demolished) हो गया है। कई वर्षों की लम्बी लड़ाई के बाद आज महज 8 सेकंड में 32 मंजिला गगनचुम्बी इमारत धराशाई हो गई और सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट (Supertech Emerald Court) के ट्विन टावर अब इतिहास बन गया है। सरकार से लेकर नोएडा प्रशासन जिसके लिए परेशान था वहां से कोई भी अनहोनी की खबर नहीं आई है। इसके बाद एक बड़ा सवाल था कि करप्शन की इमारत धराशाई होने के बाद इसके लिए जिम्मेदारों पर एक्शन कब होगा। जिसका जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा है कि भ्रष्टाचार की इमारत अब ध्वस्त हो गई है। अब इस भ्रष्टाचार के गुनहगारों की पहचान कर उन पर एक्शन होगा। इस भ्रष्टाचार में कई बड़े अफसरों से लेकर नीचे तक कर्मचारी शामिल हैं. उनकी एक लंबी लिस्ट है, यही नहीं इनमें से कई रिटायर हो चुके हैं, जबकि कुछ की मौत भी हो चुकी है. अब सबको इंतजार है कि इस गगनचुंबी इमारत के ढहने के बाद इसमें शामिल करप्शन के किरदार कब बेनकाब होंगे. चलिए आपको बताते हैं कि 2004 में जिस ट्विन टावर की नींव पड़नी शुरू हुई थी उसमें कितने किरदार हैं जो इस भ्रष्टाचार में शामिल थे.

नोएडा ट्विन टॉवर्स के भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों की सूची.

  • मोहिंदर सिंह /CEO नोएडा, रिटायर्ड
  • एस.के.द्विवेदी /CEO,नोएडा, रिटायर्ड
  • आर.पी.अरोड़ा/अपर CEO,नोएडा, रिटायर्ड
  • यशपाल सिंह/विशेष कार्याधिकारी रिटायर्ड
  • स्व.मैराजुद्दीन/प्लानिंग असिस्टेंट, रिटायर्ड
  • ऋतुराज व्यास/ सहयुक्त नगर नियोजक (वर्तमान में यमुना प्राधिकरण में प्रभारी महाप्रबंधक)
  • एस.के.मिश्रा /नगर नियोजक, रिटायर्ड
  • राजपाल कौशिक/वरिष्ठ नगर नियोजक, रिटायर्ड
  • त्रिभुवन सिंह/मुख्य वास्तुविद नियोजक, रिटायर्ड
  • शैलेंद्र कैरे/उपमहाप्रबन्धक,ग्रुप हाउसिंग, रिटायर्ड
  • बाबूराम/परियोजना अभियंता, रिटायर्ड
  • टी.एन.पटेल/प्लानिंग असिस्टेंट, सेवानिवृत्त
  • वी.ए.देवपुजारी/मुख्य वास्तुविद नियोजक, सेवानिवृत्त
  • अनीता/प्लानिंग असिस्टेंट, वर्तमान में उ.प्र.राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण
  • एन.के. कपूर /एसोसिएट आर्किटेक्ट, सेवानिवृत्त
  • मुकेश गोयल/नियोजन सहायक, वर्तमान में प्रबंधक नियोजक के पद पर गीडा में कार्यरत
  • प्रवीण श्रीवास्तव/सहायक वास्तुविद, सेवानिवृत्त
  • ज्ञानचंद/विधि अधिकारी, सेवानिवृत्त
  • राजेश कुमार /विधि सलाहकार, सेवानिवृत्त
  • स्व. डी.पी. भारद्वाज/प्लानिंग असिस्टेंट
  • विमला सिंह/ सहयुक्त नगर नियोजक
  • विपिन गौड़/महाप्रबंधक सेवानिवृत्त
  • एम.सी.त्यागी/परियोजना अभियंता, सेवानिवृत्त
  • के.के.पांडेय/ मुख्य परियोजना अभियंता
  • पी.एन.बाथम/ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी
  • ए.सी सिंह/वित्त नियंत्रक, सेवानिवृत्त

सुपरटेक लिमिटेड के निदेशक और आर्किटेक्ट की सूची

  • आर.के.अरोड़ा-निदेशक
  • संगीता अरोड़ा-निदेशक
  • अनिल शर्मा-निदेशक
  • विकास कंसल-निदेशक
  • दीपक मेहता, एसोसिएट आर्किटेक्ट प्लानर्स लैंडस्केप
  • नवदीप आर्किटेक्ट, मोदार्च आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर एंड प्लानर
  • जांच के बाद इतने नाम शामिल आए हैं जो इस भ्रष्टाचार में शामिल थे। अब सबको इंतजार है कि twin-towers के गिरने के बाद इन लोगों पर पर शिकंजा कब करता है।

वहीं ट्विन टावर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है और आसपास की बिल्डिंगों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) की सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) के मुताबिक बगल की एटीएस सोसाइटी की 10 मीटर चारदीवारी को नुकसान पहुंचा है. बाकी एक भी इमारत को नुकसान होने की खबर नहीं है. नोएडा जिला प्रशासन, विकास प्राधिकरण, पुलिस महकमा आसपास की बिल्डिंग की जांच में जुटा हुआ है कि कहीं किसी प्रकार का नुकसान तो नहीं हुआ पूरी तरह से चेकअप के बाद ही इन आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को अंदर जाने के लिए कहा जाएगा इसके साथ ही आसपास के हाईवे का भी निरीक्षण किया जा रहा है कि कहीं उसको नुकसान तो नहीं पहुंचा है।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story