×

Supertech Twin Tower: आखिर क्यों बंद हो रहा नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे, जारी हुआ ट्रैफिक एडवाइजरी

Nodia Supertech Twin Tower: सुपरटेक के दोनों टावरों को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की है।

Network
Newstrack Network
Published on: 25 Aug 2022 4:50 PM GMT
Noida News
X

सुपरटेक टि्वन टावर ध्वस्तीकरण का जायजा लेते अधिकारी। 

Nodia Supertech Twin Tower: सुपरटेक के दोनों टावरों को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए नोएडा पुलिस (Noida Police) ने ट्रैफिक एडवाइजरी की है। यानी 28 अगस्त को घर से निकलते समय किन रास्तों का प्रयोग करना है और कौन से बंद रहेंगे। ये डायवर्जन सुबह सात बजे से लागू कर दिया जाएगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

पूर्ण प्रतिबन्धित मार्ग सुबह 7 बजे से

  • एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मण्डी तिराहा तक मार्ग।
  • एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर डबल मार्ग व सर्विस रोड।
  • श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल मार्ग।
  • श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 132 की ओर फरीदाबाद फ्लाई ओवर।
  • सेक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक तक फरीदाबाद फ्लाई ओवर।

एक्सप्रेस वे को दोपहर 2:15 पर किया जाएगा बंद देखे एडवाइजरी

  • नोएडा से ग्रेटर नोएडा या यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सिटी सेंटर, सेक्टर 71 होकर गन्तव्य की ओर जायेगा।
  • नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात एलीवेटेड रोड होकर सेक्टर 60, सेक्टर 71 होकर गन्तव्य की ओर जायेगा।
  • नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड को फरीदाबाद फ्लाई ओवर से पहले सेक्टर 82 कट के सामने पूर्ण बन्द किया जायेगा। यह यातायात गेझा तिराहा, फेस-2 होकर गन्तव्य की ओर जायेगा।
  • ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सूरजपुर, यामाहा, फेस-2 अथवा बिसरख, किसान चौक होकर गन्तव्य की ओर जायेगा।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को यमुना एक्सप्रेस-वे के ऊपर जीरो प्वाईंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात परीचौक, सूरजपुर, यामाहा, फेस-2 अथवा बिसरख, किसान चौक होकर गन्तव्य की ओर जायेगा।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड सेक्टर 132 के सामने पूर्ण बन्द किया जायेगा। यह यातायात सेक्टर 132 के अन्दर से होकर पुस्ता रोड से गन्तव्य की ओर जायेगा।

अन्य यातायात डायवर्जन

  • एनएसईजेड की ओर से एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।
  • एनएसईजेड, सेक्टर 83 की ओर से आकर सेक्टर 92 चौक से श्रमिक कुंज की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।
  • सेक्टर 105 की ओर से आकर श्रमिक कुंज सैक्टर 93 चौक से सेक्टर 92 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।
  • हाजीपुर, सेक्टर 105, 108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर 83, एनएसईजेड फेस-2 की ओर जाने वाले यातायात को सैक्टर 105 व सेक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।
  • सेक्टर 82, श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सेक्टर 132 की ओर जाने वाला यातायात को सैक्टर 108 यू-टर्न से सेक्टर 108, 105 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।
  • सेक्टर 132 की ओर से आकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सेक्टर 82 की ओर जाने वाला यातायात फ्लाई ओवर से पूर्व सेक्टर 128 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।
  • सभी डायवर्जन बिन्दुओं से इमरजेन्सी वाहनों एम्बुलेन्स आदि को सकुशल पास कराया जायेगा।

ये होगी पार्किंग व्यवस्था

  • ओवी वैन पार्किंग फरीदाबाद फ्लाई ओवर के नीचे व सेक्टर 128 से 93 की ओर उतरने वाले फरीदाबाद फ्लाई ओवर लूप के बराबर में ग्राउंड व मीडिया बन्धुओं के वाहनों की पार्किंग श्रमिक कुंज रेड लाईट के कोने पर सेक्टर 108 की ओर होगी।
  • पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण के वाहनों को सेक्टर 132 सर्विस रोड पर कांच वाली बिल्डिंग की पार्किंग में होगी।
  • रिजर्व/इमरजेन्सी पार्किंग सेक्टर 108 के पास खाली ग्राउण्ड में रहेगी।
  • फायर सर्विस/एम्बुलेन्स वाहन सेक्टर 93 एल्डिको चौक व श्रमिक कुंज चौक सेक्टर 93 पर होगी।
  • टावर के आस-पास एटीएस विलेज, सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में रहने वाले निवासी अपने वाहनों को बॉटनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग एवं नया बस अडडा सेक्टर 82 में पार्क कर सकते है।
  • सेफ अस्पताल के लिए आकस्मिक स्थिति में कन्टीजेन्सी मार्ग
  • आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के लिए कन्टीजेन्सी मार्ग सेक्टर 93 टावर से सेक्टर 92 रतिराम चौक या एल्डिको चौक से फेलिक्स अस्पताल सेक्टर 137 तक।
  • आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के लिए कन्टीजेन्सी मार्ग सेक्टर 93 टावर से श्रमिक कुंज चौक या एटीएस चौक से यथार्थ अस्पताल सेक्टर 110 तक।
  • आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के लिए कन्टीजेन्सी मार्ग सेक्टर 93 टावर से फरीदाबाद फ्लाई ओवर से जेपी अस्पताल सेक्टर 128 तक।
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story