TRENDING TAGS :
Supertech Twin Tower Demolition: जोरदार धमाके से गिरेगा ट्विन टावर, मदद के लिए जारी हेल्पलाइन
Supertech Twin Towers Demolition: आज 13 साल में तैयार हुई यूपी की सबसे ऊंची इमारत सिर्फ 12 सेकंड में जमींदोज हो जाएगी। इमारत को ढहाने के लिए तमाम इंतजाम किये गए हैं।
Supertech Twin Towers Demolition 28 August 2022: अगले कुछ घंटों में नोएडा का ट्विन टॉवर जमींदोज हो जायेगा। नोएडा स्थित यह 32 मंजिला ट्विन टॉवर आज दोपहर 2.30 बजे ढहा दिया जाएगा। 13 साल में तैयार हुई यूपी की सबसे ऊंची इमारत सिर्फ 12 सेकंड में जमींदोज हो जाएगी। इमारत को ढहाने के लिए तमाम इंतजाम किये गए हैं। किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए नोएडा अथॉरिटी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। आपन इन नम्बरों पर फ़ोन कर शिकायत कर सकते हैं।
नोएडा का ट्विन टॉवर को लेकर मदद के लिए हेल्पलाइन जारी
28 अगस्त सुबह 6 बजे से 30 अगस्त तक कंट्रोल रूम नंबर- 0120-2425301, 0120-2425302, 0120-2425025 पर शिकायत कर सकते हैं।
28 अगस्त को सुबह 7 बजे तक सुपरटेक एमराल्ड और एटीएस दोनों सोसाइटी के 1396 फ्लैट के करीब 7000 लोगों को फ्लैट खाली करना है।
इनके लिए पार्श्वनाथ प्रेस्टीज, एल्डिगो और आसपास की सोसाइटी में इंतजाम किए गए हैं।
सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट की आरडब्ल्यूए की ओर से अपने स्तर से सोसाइटी का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया गया था।
करीब 28 हजार मीट्रिक टन मलबे का निस्तारण सेक्टर-80 के सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पर साइंटिफिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा।
सुबह 7 बजे ये रूट बंद रहेंगे
एटीएस तिराहा से गेझा फल मंडी तक रोड।
एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर जाने वाली रोड।
श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल रोड।
श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 132 की ओर फरीदाबाद फ्लाई ओवर।
सेक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक तक फरीदाबाद फ्लाई ओवर।
प्रदूषण मापने के लिए एयर क्वालिटी स्टेशन स्थापित किया गया है। प्रदूषण विभाग के अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
प्रदूषण मापने के लिए एयर क्वालिटी स्टेशन स्थापित किया गया है। प्रदूषण विभाग के अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
धूल को कैसे किया जाएगा कम ये भी समझे
टॉवर गिरने के कुछ समय बाद ही 50 सफाई कर्मचारियों के जरिए सफाई शुरू करा दी जाएगी।
इसमें पूरे परिसर, फ्लैट के बाहर व अन्य हिस्सों को पूरी तरह साफ कराया जाएगा।
बाहरी हिस्से में सड़क आदि की भी सफाई कराने के लिए 50 से अधिक सफाई कर्मचारी लगेंगे।
4 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन के जरिए भी सड़कों को साफ कराया जाएगा।