TRENDING TAGS :
Supertech Twin Towers Demolition: नोएडा में आज इन रास्तों पर जाने से बचें, ट्विन टावर विध्वंस को लेकर रूट डायवर्ट
Noida Supertech Twin Towers Demolition: नोएडा सेक्टर 93 ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावरों के विध्वंस से एक दिन पहले ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 28 अगस्त रविवार के लिए पूरी तैयारी कर ली थी।
Noida Twin Towers Demolition: नोएडा सेक्टर 93 ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावरों के विध्वंस से एक दिन पहले ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने 28 अगस्त रविवार के लिए पूरी तैयारी कर ली थी। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात की सुचारू रूप से आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें नोएडा यातायात पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, " सुपरटेक ट्विन टावरों के विध्वंस के दौरान आम जनता की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के लिए पार्किंग के साथ आकस्मिक सड़क की व्यवस्था करेगा। कल के लिए बदली गई यातायात से जुड़ी सारी जानकारी नीचे दी गई है।
28 अगस्त को सुबह 7 बजे से ये मार्ग प्रतिबंधित
COMPLETELY RESTRICTED ROUTES Noida
- एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मंडी तिराहा का रूट
- एल्डेको चौक से सेक्टर 108 . तक डबल रोड व सर्विस रोड
- श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल रूट
- श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 132 फरीदाबाद फ्लाईओवर की ओर
- सेक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक फरीदाबाद फ्लाईओवर की ओर
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक डायवर्जन
Noida TRAFFIC DIVERSION
- नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक सिटी सेंटर, सेक्टर 71 से होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा।
- नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस वे जाने वाले ट्रैफिक को फिल्मसिटी फ्लाईओवर से एलिवेटेड रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक एलिवेटेड रोड से सेक्टर 60 और सेक्टर 71 . होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा।
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और सर्विस रोड के फरीदाबाद फ्लाईओवर से पहले सेक्टर 82 कट के सामने नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। यह ट्रैफिक गेझा टीपॉइंट, फेज-2 से गंतव्य की ओर जाएगा।
- ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को परी चौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 या बिसरख, किसान चौक होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा।
- यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक परी चौक, सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 या बिसरख, किसान चौक होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा।
- यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली जाने वाला यातायात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के सामने और सेक्टर 132 में सर्विस रोड के सामने पूरी तरह से बंद रहेगा। यह यातायात सेक्टर 132 के अंदर पुस्ता रोड से गंतव्य की ओर जाएगा।
पार्किंग व्यवस्थाएं
NOIDA TWIN TOWER PARKING ARRANGEMENTS
- फरीदाबाद फ्लाईओवर के नीचे और सेक्टर 128 से 93 तक उतरते समय फरीदाबाद फ्लाईओवर लूप के बगल में स्थित जमीन पर ओवी वैन के लिए पार्किंग प्रदान की जाएगी।
- मीडिया के वाहनों की पार्किंग श्रमिक कुंज लाल बत्ती के कोने पर सेक्टर 108 की ओर होगी।
- सेक्टर 132 सर्विस रोड स्थित शीशे के भवन की पार्किंग में पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन होंगे।
- सेक्टर 108 के पास खाली मैदान में रिजर्व इमरजेंसी पार्किंग होगी।
- फायर सर्विस/एम्बुलेंस वाहन सेक्टर 93 एल्डिको चौक और श्रमिक कुंज चौक सेक्टर 93 में होंगे।
Next Story