TRENDING TAGS :
Jhansi News: सुपरवाइजर की चली गई जान, बिना सूचना के हो रही थी खदान में ब्लॉस्टिंग
Jhansi News Today: महोबा के कबरई में खदान ब्लास्टिंग में बरती गई लापरवाही से एक सुपरवाइजर की जान चली गई है। बताया गया है कि बिना सूचना के खदान में ब्लॉस्टिंग की जा रही थी।
Jhansi Mine Blasting: महोबा के कबरई में खदान ब्लास्टिंग में बरती गई लापरवाही से एक सुपरवाइजर की जान चली गई है। बताया गया है कि बिना सूचना के खदान में ब्लॉस्टिंग की जा रही थी। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
महोबा के कबरई निवासी दीपू सिंह एक क्रेशर पर सुपरवाइजर था। दीपू की रात में ड्यूटी होती थी, शनिवार को अचानक दीपू को वहां पर बुला लिया गया। साइड पर पहाड़ में ब्लॉस्टिंग होनी थी, लेकिन इसकी जानकारी दीपू को नहीं थी। बताते हैं कि वह शाम को बाइक से घर के लिए निकल रहा था, तभी वह बाइक के पास खड़े होकर लोगों से वार्तालाप करने लगा। इसी दौरान बिना सायरन बजाए ही ब्लॉस्ट कर दिया, जिससे एक पत्थर दीपू के सिर में लगा और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। इसकी जानकारी लगते ही क्रेशर के कर्मचारी लक्की त्रिवेदी और बृजेश वहां पहुंचे। तत्काल दीपू को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। यहां हालात में सुधार न होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। यहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
घर में धमाका, दंपति और बेटा-बेटी झुलसे
बबीना थाना क्षेत्र के खैलार में एक मकान के अंदर धमाका हो गया। धमाके से मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। हादसे में दंपति व बेटी-बेटी झुलस गए। चारों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। पता चला कि सिलेंडर लीकेज होने से कमरा गैंस चैंबर बन गया। गैस चूल्हा जलाते समय तेज धमाका हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
बबीना थाना क्षेत्र के खैलार में सचिन परिवार के साथ रहता है। वह क्रेशर में काम करता है। शनिवार की रात सचिन और उसके परिवार घर पर था। खाना बनाने के लिए छोटा सिलेंडर रखा हुआ था। जैसे ही सचिन की पत्नी खुशबू ने माचिस की तिल्ली जलाई तो आग भभक गई और तेज धमाका हुआ। इसके बाद कमरा की दीवार ढह गई।
हादसे में सचिन, उसकी पत्नी खुशबू, तीन साल की बेटी वैष्णवी व छह माह का बेटा झुलस गया। वहीं, दीवार गिरने के बाद हुए धमाका से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। वहीं, घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। इस संबंध में एसपी सिटी राधेश्याम राय का कहना है कि बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। बम की आशंका को लेकर दस्ते ने अपने उपकरण और डॉग के माध्यम से जांच की। मौके से बारुद्ध संबंधी कुछ भी बरामद नहीं हुआ।
खेत की रखवाली कर रहे युवक की नाले में डूबने से मौत
बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ेसर निवासी सुदामा रायक्वार खेत पर रहकर रखवाली करता था। खेत के नजदीक नाला निकला था। जब वह खेत पर नजर आया नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गई। तभी पता चला कि वह खेत के नजदीक निकले नाले पड़ा हुआ है। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकाला। नाले से बाहर निकालने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सड़क हादसे में युवक की मौत
मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम छपार निवासी देवेंद्र कुशवाहा शनिवार की शाम घर का राशन लेने के लिए मोंठ गया था। उसके साथ गांव का एक युवक राम प्रसाद बी था। शाम को बाइक से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथी रामप्रसाद घायल हो गया। उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।