×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पंचायत चुनाव: फर्जी मतदान को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, पथराव में 10 लोग घायल

जिले के संकल्पा मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान होने की बात को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए।

Anurag Pathak
Reporter Anurag PathakPublished By Roshni Khan
Published on: 29 April 2021 4:00 PM IST (Updated on: 29 April 2021 4:20 PM IST)
Sant kabir Nagar News In hindi
X

Sant kabir Nagar News: बिजली विभाग कार्यालय में भिड़े एसडीओ और जेई (सिंबॉलिक फोटो)

बहराइच: जिले के संकल्पा मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। लगभग आधे घंटे तक मतदान केंद्र के बाहर पत्थरबाजी होती रही। पथराव में दोनों तरफ से 10 लोगों को चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा और इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र में संकल्पा मतदान केंद्र में सुबह से मतदान चल रहा था। लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक फर्जी मतदान होने की बात फैल गई और दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। धक्का-मुक्की करते हुए दोनों पक्ष मतदान केंद्र के बाहर आ गए और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।

इसी दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों तरफ से जमकर पथराव होने लगा। दोनों पक्षों में लगभग 10 लोग घायल हो गए। पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ दिया ।

खैरीघाट थानाध्यक्ष विमलेश सिंह ने बताया कि लाइन में खड़े होने को लेकर विवाद हुआ था। उसी में कुछ लोगों ने पत्थर चला दिया होगा। पुलिस फोर्स पहुंचने पर सब भाग खड़े हुए। इस प्रकरण में कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story