TRENDING TAGS :
शिक्षामित्रों के मामले में SC 24 अगस्त को करेगा फैसला, सुनवाई टली
इलाहाबाद: सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के मामले पर 24 अगस्त तक सुनवाई टाल दी है। प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में लंबित कई प्रकरणों पर आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुनाया जाना था। वहीं जिन शिक्षामित्रों का समायोजन नहीं हो पाया है उनके संबंध में भी शीर्ष न्यायालय से ही रास्ता मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इसी महीने हुई सुनवाई में उसे भी अन्य शिक्षामित्रों के प्रकरण के साथ जोड़ दिया गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया था रद्द
प्राथमिक स्कूलों में शिक्षामित्र सालों से पढ़ा रहे हैं। एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों में से एक लाख 37 हजार का समायोजन सहायक अध्यापक के पद पर दो चरणों में हो चुका है। इस समायोजन को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। शीर्ष कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई भी शिक्षामित्रों के अन्य प्रकरणों को साथ जोड़ते हुए 27 जुलाई की तारीख निर्धारित कर दी थी।