TRENDING TAGS :
हवन पूजा से तय हो रहा है UP का CM, PM मोदी से सुरेश खन्ना को प्रदेश की कमान सौंपने की मांग
सुरेश कुमार खन्ना को सीएम बनाए जाने को लेकर अब शाहजहांपुर मे के खिरनीबाग धर्मशाला में सुरेश खन्ना के समर्थक नीरज वाजपेयी के सहयोग से एक यज्ञ किया जा रहा है।
शाहजहांपुर: यूपी मे बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद अब सीएम के चेहरे का प्रदेश की जनता को बेसब्री से इंतजार है। शाहजहांपुर से बीजेपी के आठ बार के एमएलए सुरेश कुमार खन्ना भी सीएम बनने की रेस में आगे हैं। सुरेश कुमार खन्ना को सीएम बनाए जाने को लेकर अब शाहजहांपुर मे के खिरनीबाग धर्मशाला में सुरेश खन्ना के समर्थक नीरज वाजपेयी के सहयोग से एक यज्ञ किया जा रहा है। यज्ञ कर रहे सुरेश कुमार के समर्थकों का कहना है कि प्रदेश मे ऐतिहासिक जीत के बाद शाहजहांपुर के चेहरे को ही सीएम बनाया जाए।
यह भी पढ़ें ... RSS के करीबी BJP का ये चेहरा UP में CM पद की दौड़ में सबसे आगे, लगातार 8वीं बार बने हैं विधायक
पीएम मोदी से सुरेश खन्ना को यूपी का सीएम बनाए जाने की मांग
-सुरेश कुमार खन्ना के समर्थक नीरज वाजपेयी की माने तो प्रदेश मे इस बार बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है।
-शहर से विधानसभा से विधायक सुरेश खन्ना ने आठवीं बार जीत दर्ज की है
-जिससे पता चलता है कि सुरेश कुमार खन्ना को जनता बेहद पसंद करती है।
-यहीं वजह है कि सुरेश कुमार खन्ना को जनता ने अपने नेता के रूप मे आठवीं बार चुना है।
-नीरज वाजपेयी ने पीएम मोदी से यूपी का सीएम सुरेश खन्ना को बनाए जाने ही मांग की है।
यह भी पढ़ें ... योगी आदित्यनाथ को CM घोषित करने के लिए शिव राष्ट्रसेना ने किया हवन, कहा- उन्होंने साबित की है योग्यता
सीएम बनने के सारे गुण
-सुरेश कुमार खन्ना के समर्थक नीरज वाजपेयी ने बताया कि सुरेश कुमार खन्ना के अंदर सीएम बनने के सारे गुण मौजूद हैं।
-आठ बार विधायक रहने के बावजूद एक बार भी उनकी छवि पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है
-उन्हें पूरी उम्मीद है कि सुरेश कुमार खन्ना इस बड़ी जिम्मेदारी को अच्छे से निभा सकते हैं।