×

कारागार मंत्री का बयान- उम्रकैद 14 साल करने पर होगा विचार, सुधर रहे हैं जेलों के हालात

यूपी सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह उर्फ जैकी ने आज मंगलवार (18 अप्रैल) जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी।

sujeetkumar
Published on: 18 April 2017 1:43 PM GMT
कारागार मंत्री का बयान- उम्रकैद 14 साल करने पर होगा विचार, सुधर रहे हैं जेलों के हालात
X

फतेहपुर: यूपी सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह उर्फ जैकी ने कहा है कि सरकार उम्रकैद की सजा 14 साल तक करने पर विचार करेगी। कारागार मंत्री ने मंगलवार (18 अप्रैल) को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने यहां कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं।

जेल के निरीक्षण के बाद जय कुमार सिंह ने कहा कि जब से सूबे में बीजेपी की सरकार आई है, तब से जेलों के हालात भी काफी बदल गए हैं।

निरीक्षण के दौरान जेल में कुछ खामियां मिली हैं, जिन्हें जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जेल से अपना साम्राज्य चलाने वाले और अपराधों को अंजाम देने वाले माफियाओं को शिफ्ट कर दिया गया है।

जेलों से गुंडों और माफियाओं के शिफ्ट होने से अपराधों में भी कमी आएगी।

उम्रकैद घटाने की मांग

जेलों में तय संख्या से ज्यादा कैदी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आने वाली कैबिनेट की बैठक में इसका कोई हल सरकार जरुर निकालेगी।

कारागार राज्य मंत्री ने कहा कि कुछ कैदियों ने उम्रकैद की अवधि 14 साल तक ही करने की मांग की है, जिस पर सरकार में चर्चा की जाएगी।

हालाकि, मंत्री जय कुमार 'उम्रकैद' को सजायाफ्ता बोलते रहे। उम्रकैद घटाने की जगह वह कह गये कि कैदियों ने उनसे 'सजायाफ्ता' की अवधि घटाने की प्रार्थना की है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story