×

कौन है यूपी का सबसे खराब इन्फॉर्मेशन कमिश्नर? सर्वे में मिलेगा जवाब

Admin
Published on: 20 April 2016 5:30 PM GMT
कौन है यूपी का सबसे खराब इन्फॉर्मेशन कमिश्नर? सर्वे में मिलेगा जवाब
X

लखनऊ: राजधानी में 23 अप्रैल को एक अनोखा सर्वे होगा। इसमें यूपी के नौ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर्स में से सबसे खराब काम करने वाले को चुना जाएगा। यह सर्वे आरटीआई पर काम करने वाली संस्था करा रही है।

आरटीआई कैंप में फॉर्म भरवा कर होगा सर्वे

-सर्वे को कराने वाली संस्था येश्वर्याज की मेंबर उर्वशी शर्मा ने बताया कि जनता और कैंप में आए लोगों से एक फॉर्म भरवाकर उनकी राय ली जाएगी।

-कैंप 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में लगेगा।

-इस दिन एक आरटीआई जनजागरूकता कैंप का भी लगाया जाएगा।

-इसमें एक्सपर्ट कैंप आम लोगों को आरटीआई एक्ट के प्रयोग में आ रही दिक्कतों को सुलझाएंगे।

-कार्यक्रम में नई दिल्ली की सामाजिक संस्था कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव (सीएचआरआई) की तरफ से आरटीआई गाइड मुफ्त में बांटी जाएगी।

आरटीआई एक्टिविस्ट को किया जा रहा परेशान

-उर्वशी शर्मा ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश के इन्फॉर्मेशन कमिशनर्स सुनवाइयों के दौरान आरटीआई एक्टिविस्ट्स को परेशान कर रहे हैं।

-कुछ ने तो पद ग्रहण के समय ली गई शपथ के उलट जाकर आरटीआई एक्ट को कमजोर करने वाला काम किया है।

-आम लोगों को इन्फॉर्मेशन कमिश्नर्स से इस तरह के व्यवहार की किसी तरह से उम्मीद नहीं है।

पहले गवर्नर से होगी अपील फिर दाखिल करेंगे पीआईएल

-उर्वशी ने बताया कि पहले इस सर्वे के आधार पर सबसे खराब इन्फॉर्मेशन कमिशनर को चुनकर उन्हें हटाने के लिए यूपी के गवर्नर राम नाईक से अपील की जाएगी।

-इस मामले में अगर जरूरी हुआ तो हाईकोर्ट में एक पीआईएल भी दायर की जाएगी।

-इस सर्वे के आधार पर आरटीआई एक्ट के इम्प्लीमेंटेशन में आ रही समस्याओं में से सबसे बड़ी समस्या का भी पता लगाकर यूपी के सीएम के जरिए से इसका हल निकालने की कोशिश की जाएगी।

ये हैं इन्फॉर्मेशन कमिश्नर

- जावेद उस्मानी, मुख्य सूचना आयुक्त

- अरविंद सिंह बिष्ट, सूचना आयुक्त

- गजेंद्र यादव, सूचना आयुक्त

- खदीजतुल कुबरा, सूचना आयुक्त

- पारस नाथ गुप्ता, सूचना आयुक्त

- हाफिज उस्मान, सूचना आयुक्त

- राजकेश्वर सिंह, सूचना आयुक्त

- विजय शंकर शर्मा, सूचना आयुक्त

- स्वदेश कुमार, सूचना आयुक्त

- हैदर अब्बास रिजवी, सूचना आयुक्त

Admin

Admin

Next Story