×

अमिताभ ठाकुर ने सीएम से पूछा- कब तक होगा हाईकोर्ट के आदेश का पालन ?

Newstrack
Published on: 17 Jan 2016 2:52 PM IST
अमिताभ ठाकुर ने सीएम से पूछा- कब तक होगा हाईकोर्ट के आदेश का पालन ?
X

लखनऊ: निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच में इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश का पालन नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कोर्ट ने आदेश दिया था कि इस मामले की जांच सतर्कता विभाग से हटाकर आर्थिक अपराध शाखा से कराई जाए।

और क्या कहा अमिताभ ठाकुर ने?

* राज्य सरकार की सहमति पर ही लखनऊ बेंच ने पिछले महीने की 7 दिसंबर को मामले की जांच सतर्कता विभाग से आर्थिक अपराध शाखा को दे दी थी।

* जांच ट्रांसफर होना एक दिन का काम था, लेकिन 40 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक ये नहीं हो पाया है।

* ये सतर्कता विभाग के अधिकारियों की गलतियों को छुपाने के लिये किया जा रहा है।

* अमिताभ ने कहा कि सीएम अखिलेश अदालत के आदेश का पालन कराएं।

* साथ ही सतर्कता विभाग की जांच को अवैध करार दें और देरी की जिम्मेदारी भी तय करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story