TRENDING TAGS :
खेत में गिरा संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, लोग खौफजदा-पुलिस ने काटे तार
महोबा. शहर कोतवाली के गांव प्रेमनगर में एक खेत में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से ग्रामीण खौफजदा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रिमोर्ट की तरह दिखने वाला डिवाइस गुब्बारे में बांधकर फेंका गया है। मामले की क्या सच्चाई है पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के तारों को पुलिस ने काट दिया है। माना जा रहा है कि यह मौसम विभाग के संबंधित यंत्र हो सकता है।
-महोबा शहर कोतवाली के गांव प्रेमनगर के खेत में काम कर रहे किसान ने गुब्बारे में बंधा एक संदिग्ध चीज देखी जो खेत में गिरी।
-इस बात की सूचना उसने ग्राम प्रधान को दी। मौके पर प्रधान और ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।
बम समझ रहे थे लोग
-संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को देखकर लोग खौफजदा हो गए।
-डरे सहमे लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लोगों को उस स्थान से दूर कर दिया।
-सभी इस बात से चिंतित थे कि कहीं ये डिवाइस किसी बम से जुड़ी तो नहीं है।
-कोतवाली के एसआई वीरप्रताप सिंह ने डिवाइस के तारों को काट दिया।