×

खुले में शौच बना बच्चे की मौत....कहाँ चल रहा स्वच्छ भारत अभियान

Rishi
Published on: 8 July 2017 8:11 PM IST
खुले में शौच बना बच्चे की मौत....कहाँ चल रहा स्वच्छ भारत अभियान
X

कानपुर : नबाबगंज इलाके में खुले में शौच करने के गए एक दस साल के मासूम की एचबीटीआई संस्थान के गढ्ढे में डूबने से मौत हो गईl ये मामला इस लिए भी बड़ा हो जाता है, क्योंकि इस समय देश भर में केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है और घरों में शौचालयों के निर्माण के लिए धन मुहैया करवाया जा रहा हैl ऐसे में ये मौत इस योजना के मुहं पर दाग बन सामने आई हैl जहाँ एक परिवार ने अपना लाल खो दिया, वहीँ सरकार से विश्वास भी उठ गयाl

इस बस्ती के सभी घरों में शौचालय नहीं हैl बस्ती में रहने वाले एचबीटीआई कैम्पस के मैदान में शौच के लिए जाते हैंl शनिवार दोपहर अभिषेक नाम का यह बच्चा भी शौच करने एचबीटीआई मैदान में गया था l

अभिषेक के पिता रामप्रसाद का कहना है, कि काश मेरे घर में शौचालय बना होता तो मेरे बेटे की जान न जातीl जबकि मोहल्ले के लोगो का आरोप है, खुले में शौच जाने के चक्कर में इस तरह पिछले वर्षो में कई मौते हो चुकी हैl लेकिन किसी अधिकारी ने यहाँ सुलभ शौचालय तक बनवाने की कोशिश नहीं कीl इस मामले में यह तो साफ़ है, कि बच्चे की मौत खुले में शौच करने के चक्कर हुई हैl मामले में शहर का कोई अधिकारी यह सफाई देने को तैयार नहीं हैl

आखिर जब शहर के बीचोबीच एक बच्चे की खुले में शौच करने के लिए मौत हो सकती हैl तो स्वच्छ भारत अभियान कहाँ चलाया जा रहा हैl

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story