×

स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर में नहीं बनवाया शौचालय, तो युवक ने लगाई खुद को आग

By
Published on: 4 Jun 2017 10:07 AM IST
स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर में नहीं बनवाया शौचालय, तो युवक ने लगाई खुद को आग
X
जन्मदिन विशेष: यहां PM मोदी का ‘कद’ इतना बड़ा, कि वाजपेई भी छूट गए पीछे

मेरठ: एक युवक ने घर में शौचालय नहीं होने पर खुद को आग लगा ली। युवक ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर में शौचालय का ​निर्माण नहीं होने से नाराज युवक ने कमिश्नरी गेट पर शाम को आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से भागकर युवक को बचाया।

क्या है मामला

-मामला इंचौली थाना क्षेत्र के नंगला शेखू गांव का है। मौहम्मद शान के घर में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है।

-वह घर में शौचालय नहीं होने के चलते कई बार ग्राम प्रधान से गुहार लगा चुका है।

-लेकिन उसके बावजूद भी युवक के घर में शौचालय का निर्माण नहीं किया गया। युवक पंचायती राज विभाग में भी शौचालय बनवाने के लिए गुहार लगा चुका था।

-नाराज युवक ने शनिवार शाम को कमिश्नरी गेट पर केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली।

-जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह लोगों ने युवक को लगी को बुझाया।

पुलिस ने लिया हिरासत में

-आग लगने के कारण युवक का हाथ झुलस गया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है।

-सिविल लाइन थाना पुलिस ने हालांकि परिजनों को मौके बुलाकर चेतावनी देते हुए युवक को छोड़ दिया गया।

-वहीं डीपीआरओ आलोक शर्मा ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। युवक के घर में शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।

Next Story