TRENDING TAGS :
नाम लिए बिना स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने यूपी के सीएम को बताया जनरल डायर
पिछले साल गणेश पूजा के बाद गणेश प्रतिमा को गंगा में विसर्जन करने के लिए जुलूस लेकर निकले साधु-संतो पर गोदौलिया चौराहे पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया था। इस घटना को शंकाराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के शिष्य विद्या मठ के मंहत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जलियावाला बाग कांड की संज्ञा दी और बिना नाम लिए यूपी के सीएम अखिलेश यादव को जनरल डायर के जैसा शासक बताया।
वाराणसीः पिछले साल गणेश पूजा के बाद गणेश प्रतिमा को गंगा में विसर्जन करने के लिए जुलूस लेकर निकले साधु-संतो पर गोदौलिया चौराहे पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया था। इस घटना को शंकाराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के शिष्य विद्यामठ के महंत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जलियावाला बाग कांड की संज्ञा दी और बिना नाम लिए यूपी के सीएम अखिलेश यादव को जनरल डायर के जैसा शासक बताया।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार गंगा में मूर्ति विसर्जन के मामले में साधु संतो को प्रताड़ित कर गुंडागर्दी और हठधर्मिता कर रही है। स्वामी ने कहा कि लाठीचार्ज और गंगा में मूर्ति विसर्जन मामले में प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में लंबित केस में अपना पक्ष अभी तक नहीं दिया है, जबकि कोर्ट ने तीन सप्ताह के अंदर ही जवाब मांगा था।
मनाएंगे काला दिवस
-पिछले साल 22 सितम्बर को संतो पर लाठीचार्ज हुआ था।
-जिसके बाद संतो ने गोदौलिया चौराहे का नाम गणेश चौक रखा था।
-बाबा बालक दास ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस दिन को हर साल काला दिवस के रुप में मनाएंगे।
-स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि पूरा संत समाज काला दिवस में शामिल होगा।
-स्वामी ने यह भी कहा कि पंजाब के जलियावाला बाग में अंग्रेज शासक जनरल डायर ने जिस तरह से अत्याचार किया था उसी तरफ काशी में भी पिछले साल गोदौलिया चाराहें पर संतो और छोटे-छोटे बटूकों पर लाठीचार्ज कर अत्याचार किया गया।
यह भी पढ़ें ... अब बिगड़े बीजेपी सांसद के बोल, कहा- यूपी में है बलात्कारियों की सरकार
यूपी सरकार पर लगाया आरोप
-स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार गंगा में प्रदूषण के नाम पर सनातनी परंपरा और हिंदुओं की आस्था को खत्म करना चाहती है।
-स्वामी ने हाईकोर्ट और प्रदेश सरकार से मांग की है कि आगामी 15 सितंबर को गणेश मूर्तियों का विसर्जन होना है।
-लिहाजा इससे पहले ही ये निर्णय ले लिया जाए कि मूर्तियां कहां विसर्जित होंगी।
आजम खान पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
-स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
-स्वामी ने बताया कि डेढ़ महीने पहले आजम खान खुद आश्रम में आए थे।
-उन्होंने इस मामले में कुछ लोगों को लखनऊ बुलाकार सीएम से बातचीत की थी।
-उसके बाद भी आज तक प्रदेश सरकार ने संतो की तरफ से हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर अपना पक्ष नहीं रखा है।