×

चक्रपाणि बोले-रामलला बहुत दिन रह लिए टेंट में, अब बने भव्य राम मंदिर

By
Published on: 2 May 2016 2:24 PM GMT
चक्रपाणि बोले-रामलला बहुत दिन रह लिए टेंट में, अब बने भव्य राम मंदिर
X

लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राम मंदिर निर्माण का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है। बीते दिनों लखनऊ की सड़कों पर बीजेपी को अल्टीमेटम देने वाला पोस्टर लगवाने वाली हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।

'बहुत दिन रामलला टेंट में रह लिए'

स्वामी चक्रपाणि गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके दिल्ली स्थित 38-अशोका रोड आवास गए थे। चक्रपाणि ने बताया कि गृहमंत्री को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने साफ तौर पर कहा, कि 'यदि वर्ष 2016 के अंत तक अयोध्या में भव्य हिन्दू मंदिर नहीं बनेगा तो आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव में हिन्दू समाज भाजपा को समर्थन नहीं देगा। क्योंकि बहुत दिन रामलला टेंट में रह लिए।'

राजनाथ सिंह से बात करते चक्रपाणि। सौंपा गया ज्ञापन इनसेट में राजनाथ सिंह से बात करते चक्रपाणि। सौंपा गया ज्ञापन इनसेट में

मौर्य के बयान पर जताई आपत्ति

गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ चक्रपाणि ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान पर आपत्ति भी जताई। जिसमें यह कहा गया था कि राम मंदिर अब भाजपा का मुद्दा नहीं है। भले ही अन्य राजनीतिक पार्टी इसे अपना मुद्दा बना ले।

भाजपा जल्द दे राम मंदिर चंदे का हिसाब

इतना ही नहीं हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि ने कहा, 'भाजपा को अल्टीमेटम दिया था कि अगर मई के अंत तक भाजपा ने राम मंदिर चंदे का हिसाब नहीं दिया तो वे उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे।'

Next Story