×

स्वामी प्रसाद मौर्या का हमला, कहा- UP में मुलायम और मायावती दो बड़े अजगर

aman
By aman
Published on: 6 Nov 2016 8:11 PM IST
स्वामी प्रसाद मौर्या का हमला, कहा- UP में मुलायम और मायावती दो बड़े अजगर
X

बहराइच: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने रविवार को बहराइच में आयोजित 'पिछड़ा वर्ग सम्मलेन' में प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

स्वामी प्रसाद ने कहा, 'यूपी में मुलायम और मायावती दो बड़े अजगर हैं। ये पिछड़ों का सम्मान निगल रहे हैं। मायावती बाबा साहब और कांशीराम को बेच रही हैं।'

चाचा-भतीजे के खेल को समझे पिछड़ा समाज

स्वामी प्रसाद ने सपा पर बोलते हुए कहा, एक तरफ अखिलेश कहते हैं कि पार्टी में अपराधी की इंट्री नहीं होगी तो दूसरी तरफ उनके चाचा शिवपाल कहते हैं कि मुख्तार को जरूर लेंगे। चाचा-भतीजे की लड़ाई दिखावा, छलावा और नौटंकी है। ये पार्टी लोहिया के आदर्शों पर नहीं अपराधियों, गुंडों की शह पर चल रही है। इसलिए पिछड़ा समाज को सचेत रहने की आवश्यकता है।

यादवों को बांट दिया

स्वामी प्रसाद ने सीधे तौर पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार और बसपा प्रमुख पर पर जमकर शब्दबाण चलाए। कहा, 'सपा की नजर में इटावा और मैनपुरी में ही यादव रहते हैं। इस सरकार ने पूरब और पश्चिम के यादवों को बांट दिया है।'

पिछड़ों का मसीह बनने का ढोंग करते हैं मुलायम

प्रदेश में सपा, कोंग्रेस समेत अन्य पार्टियों द्वारा बनाये जा रहे महागठबंधन पर भी तंज कसा। स्वामी ने कहा कि 'मुलायम ने ही बिहार में महागठबंधन का विरोध किया था, अब उनकी बात बेमानी है। स्वामी ने कहा कि मुलायम पिछड़ों का मसीहा बनने का ढोंग करते हैं तो मायावती उन्हें ठगती है।'

मायावती ने पार्टी को तिजोरी वालों को बेच दिया

मायावती अराजनैतिक महिला हैं उन्हें अब सत्ता में वापस नहीं आना चाहिए। मायावती में रुपए कमाने की हवस है। उनकी यह भूख हजारों करोड़ रुपए कमाने के बाद भी कम नहीं हुई तो अब पार्टी को तिजोरी वालों के हाथ बेच दिया है।

सेना के साथ पीएम मोदी खड़े

सर्जिकल स्ट्राइक पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने सेना को बधाई दी। कहा, 'ये सेना तब भी बहादुर थी और आज भी है। लेकिन तब जिन्हें आदेश देना था वे गूंगे, बहरे और अंधे थे। अब बस सेना का नायक बदल गया है।' आज सेना के कंधों पर मजबूत पीएम मोदी का हाथ है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story