×

स्वामी प्रसाद बोले: करोड़ों रुपए इकट्ठा कर मायावती भागने वाली हैं विदेश

By
Published on: 1 July 2016 3:02 PM IST
स्वामी प्रसाद बोले: करोड़ों रुपए इकट्ठा कर मायावती भागने वाली हैं विदेश
X

[nextpage title="next" ]

bsp लखनऊ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन मे स्वामी प्रसाद मौर्या

लखनऊ: बसपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित गोमतीनगर एक्सटेंशन के सीएमएस ऑडिटोरियम में एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया। इस कार्यकर्ता सम्मलेन में स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि जिस तरह विजय माल्या करोड़ों रुपया लेकर विदेश भाग गए, वैसे ही बसपा सुप्रीमो मायावती भी दलितों के वोटों का सौदा कर विदेश भागने वाली हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि हमारे आमंत्रण पर 40 पूर्व विधायक और मंत्री समेत कई राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस सम्मेलन में पहुंचे। कार्यकर्त्ता सम्मलेन में संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि आज यूपी में जिसको हम देवी कहते नहीं थकते थे वह भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी हुई हैं। तथाकित देवी को दबे कुचले समाज की चिंता नहीं हैं। उन्हें बस पैसे की हवस है और इसी हवस में वह कांशीराम और अंबेडकर के मिशन की हत्या कर रही हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा

-स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि आज टिकटो की नीलामी हो रही है।

-बिना 1.5 से 2 करोड़ रूपए दिए बिना टिकट मिलने वाला नहीं है।

-कांशीराम जी के निर्वाण के बाद मायावती उनके विचारो का गला घोंट रही हैं।

-स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव के लिए दलित प्रत्याशियों को 2.5 लाख रूपए देने को मजबूर किया गया।

-क्या कांशीराम जी ने आपको इसीलिए जिम्मेदारी दी थी कि दलितों के वोटों का सौदा कर हजारों-करोड़ इकठ्ठा करने का काम करें।

करोड़ों रूपए इकठ्ठा कर मायावती विदेश भागने वाली हैं

-स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि लगता है मायावती जी अपने जीवन में ही बाबा साहब के मूवमेंट को दफन कर देना चाहती हैं।

-स्वामी ने कहा कि जिस तरह विजय माल्या विदेश भाग गए हैं उसी तरह दलितों के वोटों का सौदा कर मायावती विदेश भागने वाली हैं।

-मैं अभी से यह आशंका कर रहा हूं कि बसपा के कार्यकर्ता सावधान हो जाएं।

-इनका मकसद अपनी तिजोरी भरकर रफूचक्कर हो जाना है।

यह भी पढ़ें ... स्वामी प्रसाद ने सम्मेलन में जारी किया बहुजन समाज के दर्द का दस्तावेज

मायावती को बताया- महा गद्दारो की नानी

-स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि मायावती जी अपने दामन में झांकिए।

-आप महा गद्दारो की नानी हैं। जिसने बाबा साहब के मिशन को बेचने का काम किया है।

हमारी धमनियों में भगवान बुद्ध का खून बह रहा

-स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि मायावती ने मेरे इस्तीफे के बाद कहा था की मैं गद्दार हूं।

-हमारी धमनियों में भगवान बुद्ध का खून बह रहा है और तमाम महापुरुषों का इतिहास संचालित हो रहा है।

-इसलिये सही मायने में गद्दार कौन है और महा गद्दार कौन है यह सब अच्छी तरह जानते हैं।

यह भी पढ़ें ... चार बार विधायक रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्या, जानिए पूरा राजनीतिक करियर

दीया लेकर ढूंढने पर भी कोई मुझ पर उंगली नहीं उठा सकता

-स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि यूपी में दिया लेकर ढूंढोगे तो भी स्वामी पर ऊंगली उठाने वाला कोई नहीं मिलेगा।

-मायावती के काले चिट्ठे खोलते हुए स्वामी ने कहा कि साल 2012 के बाद आपके परिवार की 50 कंपनियों से 2 हजार करोड़ की अदला बदली कैसे हुई है।

-अगर यह दलितों के वोटो का पैसा नहीं है तो श्वेत पत्र जारी करो।

मैं सूरज हूं, इधर देखोगी तो भस्म हो जाओगी

-स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि मुझ पर एफआईआर होना तो दूर विरोधी पार्टियों ने भी ऊंगली नहीं उठाई।

-स्वामी प्रसाद मौर्या ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सूरज हूं, इधर देखोगी तो भस्म हो जाओगी।

-स्वामी ने कहा कि मैंने पटकनी देना सीख है।

यह भी पढ़ें ... स्वामी प्रसाद पर बयान से पलटे आजम, बताया BSP के लिए जरूरी

बसपा के आदर्शों पर जाने से रोकेंगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान् बुद्ध, सम्राट अशोक समेत तमाम दलित महापुरुषों के नाम गिनाते हुए कहा कि मायावती मुझसे कहती थीं कि अब तुम उनके जयंती या किसी कार्यक्रम में नहीं जाओगे। इससे सवर्ण समाज के लोग नाराज होते हैं।

जब मैंने उनसे पूछा क्यों तो इसपर मायावती ने कहा कि यह हमारा आदेश है। मैंने तभी बसपा सुप्रीमो मायावती से कहा कि जिन महापुरुषों के आदर्श को लेकर बसपा बनी है उनके कार्यक्रमों में जाने से रोकेंगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा।

अभी तो यह ट्रेलर है पिक्चर तो अभी बाकी है

-कार्यकर्ता सम्मलेन में स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है पिक्चर तो अभी बाकी है।

-स्वामी ने कहा कि मायावती को घमंड है कि रमाबाई मैदान सिर्फ वह ही भर सकती हैं।

यह भी पढ़ें ... बस्ती में बोले अमित शाह- मोदी यूपी में बहाना चाहते हैं दूध की नदियां

ऐसा जन सैलाब खड़ा करेंगे कि मायावती उसमें डूबती नजर आएंगी

-स्वामी ने कहा कि आज के सम्मलेन में मैंने उम्मीद कि थी कि 5 से 8 हजार कार्यकर्ता आएंगे पर मौजूद भीड़ 50 हजार से ऊपर पहुंच गई है।

-बसपा से एक-एक करके जिसे बाहर का रास्ता दिखाया गया है मैं उनसे मिलूंगा।

-उन सबको अपने साथ लाने का प्रयास करूंगा।

-हम इतना बड़ा जन सैलाब खड़ा करेंगे कि उसमे मायावती डूबती नजर आएगी।

कई दर्जन विधायक हमारे साथ

-स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि कई दर्जन विधायक हमारे साथ हैं।

-उनका पत्ता अभी मैं नहीं खोलूंगा।

-यह पत्ता तब खोलूंगा जब मायावती को आगे कुछ करने का मौका नहीं मिले।

यह भी पढ़ें ... BJP ने पूछा- CM अखिलेश के बार-बार लंदन दौरे का क्या है राज?

यूपी को एक विकल्प देने आया हूं

-स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैं यहां किसी पर निशाना लगाने नहीं बल्कि यूपी को एक विकल्प देने आया हूं।

-स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि वह 22 सितंबर को अपना राजनीतिक फैसला सुनाएंगे।

मायावती का नया नारा- जिसकी जितनी थैली भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांशीराम जी ने नारा दिया था कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी, जिसकी जितनी तैयारी उसकी उतनी भागीदारी।लेकिन मायावती ने यह नारा बदल कर नया नारा दिया कि जिसकी जितनी थैली भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी।

तो इसलिए निकाला गया दद्दू प्रसाद को पार्टी से

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि दद्दू प्रसाद की गलती केवल इतनी थी कि दलित समाज का कार्यकर्ता जो साइकिल चलाकर साहब के साथ दिल्ली गया था उसका निधन हो गया था। उसके बेटे ने फोन कर घर बुलाया और दद्दू शोक व्यक्त करने उसके घर पहुंचे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने दद्दू प्रसाद को बुलाकर पूछा कि चित्रकूट क्यों गए मैंने वहां जाने के लिए मना किया था केवल इसी बात पर दद्दू प्रसाद को पार्टी से निकाल दिया गया था।

यह भी पढ़ें ... स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे पर बोलीं मायावती- पार्टी पर उपकार किया

बसपा को नेता पदाधिकारी नहीं बल्कि कलेक्शन अमीन चाहिए

-स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी से निकाले गए लोगों की वापसी सिर्फ दिखावा है।

-मायावती को केवल पार्टी में नेता पदाधिकारी नहीं बल्कि कलेक्शन अमीन चाहिए।

-जोनल कोऑर्डिनेटर अमीन बनकर दलालों के माध्यम से लोगो को खोजकर बहन जी से मिलाते हैं।

-फिर पैसे के बिना पर टिकट कराते हैं।

बसपा का नाम बदलकर बहन जी इस्टेट पार्टी हो गया

-स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ने बसपा का नाम बदल दिया।

-अब वह बहन जी इस्टेट पार्टी हो गई हैं।

-जिस तरह लोग कमाने के लिए इस्टेट का काम करते हैं वही अब बहन जी कर रही हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए कार्यकर्ता सम्मलेन की फोटोज ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bsp-swami-prasad-maurya-1

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

swami-prasad-maurya

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bsp-swami-prasad-maurya-7

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bsp-swami-prasad-maurya-10

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bsp-swami-prasad-maurya-9

[/nextpage]



Next Story