×

स्वाट टीम की कामयाबी: मुठभेड़ में दबोचा अंतरराज्यीय बदमाश

सहारनपुर थाना मंडी क्षेत्र में पूर्व सभासद पति से नगदी लूट कर भाग रहे एक अंतरराज्यीय बदमाश को स्वाट टीम व कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी के

Anoop Ojha
Published on: 5 March 2018 8:08 PM IST
स्वाट टीम की कामयाबी: मुठभेड़ में दबोचा अंतरराज्यीय बदमाश
X
स्वाट टीम की कामयाबी: मुठभेड़ में दबोचा अंतरराज्यीय बदमाश

सहारनपुर:सहारनपुर थाना मंडी क्षेत्र में पूर्व सभासद पति से नगदी लूट कर भाग रहे एक अंतरराज्यीय बदमाश को स्वाट टीम व कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी के बाद मुठभेड़ में धर दबोचा। बदमाशों की गोली नगर कोतवाली के एसएसआई की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी लगी। बदमाश का एक साथी फरार हो जाने में कामयाब भी रहा।

कई थानों में है आपराधिक मुकदमे दर्ज

खाताखेड़ी से अपने घर जा रहे नदीम कालोनी निवासी राशिद अंसारी से मंडी समिति के पास बाइक सवार दो बदमाश 12 हजार रुपये छीन कर भाग निकले। पूर्व सभासद पति राशिद अंसारी द्वारा 100 नम्बर पर सूचना दी गयी। जिसके बाद शहर के चेकिंग होने लगी। पुरानी चुंगी के पास चेकिंग कर रहे कोतवाली नगर के एसएसआई ने बाइक पर आते बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाश तेजी से बेहट की तरफ भाग लिए।

स्वाट टीम की कामयाबी: मुठभेड़ में दबोचा अंतर्राज्यीय बदमाश स्वाट टीम की कामयाबी: मुठभेड़ में दबोचा अंतरराज्यीय बदमाश

पुर्व सभासद पति को लूट कर भागते घेरा गया

बेहट अड्डे पर स्वाट टीम प्रभारी संजय पांडे व अभिसूचना टीम भी थी। एसएसआई कोतवाली मंडी सुधीर उज्जवल भी मय फोर्स आ गए। आगे पुलिस को देख बदमाश पुराना कलसिया रोड़ की तरफ मुड़ गए। जहाँ घिर जाने पर बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जबाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में और एसएसआई कोतवाली के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। बदमाश के पास लूटी गई नगदी व एक बाइक भी बरामद हुई। साथ ही पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद हुये है। जबकि बदमाश का एक साथ ही भाग निकलने में भी कामयाब रहा। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है।

मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश

जीशान पुत्र बुंदूहसन निवासी खुजनावर थाना फतेहपुर, पुलिस मुठभेड़ में धरे गए बदमाश का शहर में लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उस पर डकैती की रिपोर्ट दर्ज है। तो वहीं महानगर के कोतवाली देहात में जानलेवा हमले, बलवा आर्म एक्ट के साथ नगर कोतवाली में भी गिरहकट, आर्म एक्ट व लूट में मामले दर्ज हैं और नगर कोतवाली में उस पर गैंगस्टर भी लगी है।



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story