×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

परिवहन राज्यमंत्री का रोडवेज निरीक्षण: यात्रियों से पूछी परेशानी, गंदगी पर अफसरों को मिली हिदायत

परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह एक दिवसीय दौरे पर रविवार (2 जून) को बहराइच रोडवेज निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री का काफिला पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। मंत्री जी ने निर्माणधीन रोडवेज का कार्य पूरा होने का समय जाना और वंहा उपस्थित कर्मचारियों से उनकी समस्या के बारे में पूछा। जल्द ही उन्होंने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

priyankajoshi
Published on: 2 April 2017 6:32 PM IST
परिवहन राज्यमंत्री का रोडवेज निरीक्षण: यात्रियों से पूछी परेशानी, गंदगी पर अफसरों को मिली हिदायत
X

बहराइच : परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह एक दिवसीय दौरे पर रविवार (2 जून) को बहराइच रोडवेज निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री का काफिला पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। मंत्री जी ने निर्माणधीन रोडवेज का कार्य पूरा होने का समय जाना और वहां उपस्थित कर्मचारियों से उनकी समस्या के बारे में पूछा। जल्द ही उन्होंने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

क्या था पूरा मामला

लखनऊ के लिए बस रोडवेज से निकल ही रही थी कि अचानक रोको-रोको की आवाज आई। ड्राइवर ने अचानक बस रोकी। तब परिवहन राज्यमंत्री निरीक्षण करने के लिए बस पर चढ़े थे। चूंकि बस में भीड़ अधिक थी, इसलिए मंत्री बस के अंदर नहीं जा सके। लेकिन उन्हें गेट से ही बस में गंदगी दिखाई पड़ी। जिससे उन्होेंने एआरएम से सवाल किया और चेतावनी दी कि आगे से बस में साफ-सफाई रहे। निरीक्षण के दौरान ही अचानक मंत्री ने शौचालय की साफ-सफाई देखने की बात कही। एक जगह कार्य निर्माण चल रहा था और एक जगह थोड़ी गंदगी दिखाई पड़ी जिसे साफ कराने का निर्देश दिया।

बसों में मिली गंदगी

-मंत्री यही नहीं रुके वो एक और बस में चढ़े जहां काफी गंदगी दिखाई पड़ी।

-जब एआरएम से उन्होंने पूछा तो जवाब मिला 'सर ये बस अभी यहां पहुंची इसलिए ये गंदगी है, अभी इसे साफ किया जाएगा।'

-ये सुनते ही मंत्री ने तुरंत कहा जो बस जा रही है उसे रोको। तुरंत सभी लोग जा रही रोडवेज बस को रोकने के लिए दौड़ पड़े।

-एक बस रोडवेज से लखनऊ के लिए रवाना ही हो रही थी, तभी उसे रोका गया।

-रोकी गई बस का भी मंत्री जी ने निरीक्षण किया और उन्हें वहां भी गंदगी मिली।

एआरएम को मिली चेतावनी

-एआरएम को मंत्री जी ने चेतावनी देते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

-इस दौरान उन्होंने यात्रियों से भी हाल जाना। किसी तरह की समस्या के बारे में भी पूछा।

-मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री जी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बहुत खामियां मिली है।

-अव्यवस्थाएं अधिक है इसमें सुधार करने की जरूरत है।

-अधिकारियों को साफ सफाई पर खास ध्यान देने को भी कहा।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story