TRENDING TAGS :
स्वेटर का टेंडर अटका, रेट पर विभागीय अधिकारी असमंजस में
बेसिक शिक्षा विभाग ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा के स्कूलों में नौनिहालों को स्वेटर वितरण करने के लिए आमंत्रित टेंडर की टेक्निकल और फाइनैंशल बिड को खोला।इसमें 5 फर्मों ने हि
लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा के स्कूलों में नौनिहालों को स्वेटर वितरण करने के लिए आमंत्रित टेंडर की टेक्निकल और फाइनैंशल बिड को खोला।इसमें 5 फर्मों ने हिस्सा लिया था।जिसमें से दो फर्मों में विभाग की टेक्निकल बिड को क्वालीफाई किया।लेकिन इसके बाद जब दोनों फर्मों की फाइनेंसियल बिड को खोला गया तो दोनों फर्मों द्वारा कोट की गयी स्वेटर की दरें, विभाग द्वारा अनुमानित दरों से बहुत अधिक निकली।जिसके चलते रेट फाइनल नही हो पाया।विभागीय अधिकारी अनुमानित कीमत से ज़्यादा रेट कोट होने के चलते असमंजस की स्थिति में हैं।जिससे टेंडर अटक गया है।सूत्रों की माने तो कल रेट तय हो जायेंगे और टेंडर आवंटित कर दिया जायेगा।
गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने नौनिहालों को स्वेटर वितरण करने का निर्णय लिया था, जिसका टेंडर कड़कड़ाती ठंड शुरू होने के बाद भी फाइनल नही हो पाया है।इसके चलते विभाग की खासा किरकिरी भी हो रही है।अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
सूत्रों की माने तो विभाग द्वारा अनुमानित दर 200 के करीब थी।लेकिन फर्मो द्वारा 300 के करीब रेट कोट करने से बजट बढ़ गया है। हालाँकि सूत्रों द्वारा बताये गए रेट को किसी अधिकारी ने पुष्ट करने से या बताने से फ़िलहाल मना कर दिया है।
1.54 करोड़ बच्चो में बांटना है स्वेटर।टेंडर फाइनल होने के बाद करीब 1 माह में फर्म को बाँटने होंगे स्वेटर।