TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मेरठ में स्वाइन फ्लू का कहर, 53 लोगों में पुष्टि और 8 की मौत

By
Published on: 17 Aug 2017 11:06 AM IST
मेरठ में स्वाइन फ्लू का कहर, 53 लोगों में पुष्टि और 8 की मौत
X
अब डेंगू से भी खतरनाक स्वाइन फ्लू, यूपी में 26 की मौत

मेरठ: स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेरठ में 2 डॉक्टरों समेत 14 और लोगों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। 53 लोगों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि करीब दो माह में हुई है। जबकि स्वाइन फ्लू 8 लोगों की जान ले चुका है। वहीं एसपी सिटी मान सिंह चौहान में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखे हैं।

इन्हें हुई स्वाइन फ्लू की पुष्टि

सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक 50 वर्षीय अनीता दुआ निवासी फूलबाग कॉलोनी, 54 वर्षीय डॉ.मलय शर्मा निवासी साकेत, 47 वर्षीय डॉ. प्रदीप राजपूत निवासी बागपत बाईपास, 31 वर्षीय गुलशन निवासी गंगानगर, 25 वर्षीय विपुल निवासी बुढानागेट, 54 वर्षीय जयवीर 15 वर्षीय रिषभ निवासी डिफेंस कॉलोनी, आघ्या निवासी शास्त्रीनगर, 65 वर्षीय धर्मवती निवासी भलसोना सरधना, 25 वर्षीय मंजू शर्मा निवासी बढाला, 34 वर्षीय निवासी रितु निवासी लावड, 28 वर्षीय शिप्रा और अरनव निवासी मुजफ्फरनगर और शैल बाला निवासी दामोदर कॉलोनी सहारनपुर है। उन्होने बताया कि रितु और मंजू की मौत हो चुकी है।

एसपी सिटी में स्वाइन फ्लू के लक्षण

सीएमओ ने बताया कि एसपी सिटी मान सिंह चौहान में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखे हैं। सैंपल जांच के लिए मेडिकल अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजा गया है। जिसकी गुरूवार को रिपोर्ट आएगी। उन्होंने बताया कि लैब से 161 सैंपलों में से 62 लोगों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। जिसमें 15 दूसरों जिलों के हैं। मेरठ के 50 लोगों को पुष्टि हुई है।

शासन ने जिला अस्पताल और सीएमओ ऑफिस से की गई व्यवस्था का ब्यौरा मांगा है।



\

Next Story