×

यूपी में स्वाइन फ्लू ने फिर दी दस्तक, एक मरीज की मौत के बाद मचा हड़कंप

suman
Published on: 8 May 2016 7:18 AM GMT
यूपी में स्वाइन फ्लू ने फिर दी दस्तक, एक मरीज की मौत के बाद मचा हड़कंप
X

शाहजहांपुर: यूपी में स्वाइन फ्लू ने एक बार फिर दस्तक दी है। शाहजहांपुर के रहने वाले एक शख्स की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज स्वाइन फ्लू से पीड़ित था। फिल्हाल स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के 28 परिजनों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

मृतक में स्वाइल फ्लू के ये मिले लक्षण

-कोतवाली इलाके के रहने वाले जावेद ने बताया कि उसके भाई याजसीन को एक हफ्ते पहले तेज बुखार आ गया था।

-इसके बाद वह उसे इलाज के लिए अस्पातल लेकर आए।

-हालत में सुधार न होने पर परिवार के लोगों ने यासीन को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

-यहां भी उसकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ और हालत बिगड़ती चली गई।

-जब यासीन की जांच कराई गई तो उसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई।

-इसके दो दिन बाद लखनऊ के पीजीआई में उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने लगाए आरोप

-मृतक यासीन के परिजनों का आरोप है कि एसपीजीआई लखनऊ ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया था।

-अगर उसे वक्त रहते भर्ती कर लिया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी।

cmo सीएमओ डॉ. कमल कुमार

क्या कहना है सीएमओ ?

-सीएमओ डॉ. कमल कुमार का कहना है कि स्वाइन फ्लू का यह पहला मामला है।

-मरने वाले शख्स के परिवार के 28 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

-सभी को ऐतिहात के दौर पर दवाएं बांटी गई हैं।

-स्वाइन फ्लू से निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

suman

suman

Next Story