TRENDING TAGS :
गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखेगी UP के विकास की झलक, जानिए कौन झांकी होगी सबसे पहले
गणतंत्र दिवस की झांकी में इस बार सबसे पहले निर्माण निगम की झांकी होगी। एलडीए ने लॉटरी के माध्यम से झांकियों का क्रम तय कर दिया है। सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। एलडीए झांकी के दौरान बिजली और पानी की व्यवस्था करेगा। सोमवार से झांकी के रूट में आने वाले मार्गों और चौराहों की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।
लखनऊ: गणतंत्र दिवस की झांकी में इस बार सबसे पहले निर्माण निगम की झांकी होगी। एलडीए ने लॉटरी के माध्यम से झांकियों का क्रम तय कर दिया है। सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
एलडीए झांकी के दौरान बिजली और पानी की व्यवस्था करेगा। सोमवार से झांकी के रूट में आने वाले मार्गों और चौराहों की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।
इस बार सबसे पहले राजकीय निर्माण विभाग, दूसरे नंबर पर वन विभाग, तीसरे नंबर पर इरम एजुकेशनल सोसाइटी, चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश राज्य सूचना विभाग की झांकी रहेगी। कुल 13 संस्थानों की झांकियां निकाली जाएगी।
यह झांकियां चारबाग चौराहे से होकर गुप्ता तिराहा, फिर बासमंडी चौराहा, रणप्रताप तिराहे से वार्लिंग्टन चौराहा होते हुए विधानसभा के सामने गुजरेगी।
एलडीए अधिकारीयों ने बताया की झांकी निर्माण स्थल पर बिजली और पानी एलडीए की तरफ से मुहैया कराया जायेगा। इसके लिए अधिकारीयों की एक टीम का गठन किया गया है.