×

गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखेगी UP के विकास की झलक, जानिए कौन झांकी होगी सबसे पहले

गणतंत्र दिवस की झांकी में इस बार सबसे पहले निर्माण निगम की झांकी होगी। एलडीए ने लॉटरी के माध्यम से झांकियों का क्रम तय कर दिया है। सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। एलडीए झांकी के दौरान बिजली और पानी की व्यवस्था करेगा। सोमवार से झांकी के रूट में आने वाले मार्गों और चौराहों की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।

priyankajoshi
Published on: 8 Jan 2018 7:28 PM IST
गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखेगी UP के विकास की झलक, जानिए कौन झांकी होगी सबसे पहले
X

लखनऊ: गणतंत्र दिवस की झांकी में इस बार सबसे पहले निर्माण निगम की झांकी होगी। एलडीए ने लॉटरी के माध्यम से झांकियों का क्रम तय कर दिया है। सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।

एलडीए झांकी के दौरान बिजली और पानी की व्यवस्था करेगा। सोमवार से झांकी के रूट में आने वाले मार्गों और चौराहों की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।

इस बार सबसे पहले राजकीय निर्माण विभाग, दूसरे नंबर पर वन विभाग, तीसरे नंबर पर इरम एजुकेशनल सोसाइटी, चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश राज्य सूचना विभाग की झांकी रहेगी। कुल 13 संस्थानों की झांकियां निकाली जाएगी।

यह झांकियां चारबाग चौराहे से होकर गुप्ता तिराहा, फिर बासमंडी चौराहा, रणप्रताप तिराहे से वार्लिंग्टन चौराहा होते हुए विधानसभा के सामने गुजरेगी।

एलडीए अधिकारीयों ने बताया की झांकी निर्माण स्थल पर बिजली और पानी एलडीए की तरफ से मुहैया कराया जायेगा। इसके लिए अधिकारीयों की एक टीम का गठन किया गया है.

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story