Political News: तहव्वुर राणा को मिले कसाब जैसी सजा: हाफिज सईद और दाऊद जैसे मोस्ट वॉन्टेड को अब तक क्यों नहीं पकड़ा, विदेश नीति फेल: प्रमोद तिवारी

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर आतंकवाद की रोकथाम को लेकर तीखा हमला बोला है।

Virat Sharma
Published on: 10 April 2025 7:44 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Political News: राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर आतंकवाद की रोकथाम को लेकर तीखा हमला बोला है। गुरुवार को 26/11 मुम्बई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस खूंखार आतंकी को भी अजमल कसाब की तरह जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए।

प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि जिस तहव्वुर राणा की पहचान यूपीए सरकार ने 2008 में ही कर ली थी, वह आतंकी आखिर पिछले 11 सालों से मोदी सरकार के शासन में खुलेआम कैसे घूमता रहा। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर केंद्र सरकार हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम जैसे मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों को अब तक क्यों नहीं पकड़ पाई।

विदेश नीति से लेकर व्यापार तक, हर मोर्चे पर नाकामी

कांग्रेस नेता और सांसद प्रमोद तिवारी ने अमेरिका के साथ भारत के व्यापारिक रिश्तों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अमेरिका लगातार भारत पर टैरिफ का बोझ बढ़ा रहा है और अब भारत में दवाओं के आयात पर भी उत्पाद शुल्क लगाए जाने की आशंका चिंताजनक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अमेरिकी नीतियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक हो चुकी है और भारतीय हितों की रक्षा में असफल रही है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों और छोटे कारोबारियों को जबरन वापस भेजा जा रहा है। मोदी सरकार की कूटनीतिक विफलता के कारण वहां रह रहे निर्दोष भारतीयों को अब जेल की धमकियां मिल रही हैं।

संविधान पर हमले के खिलाफ कांग्रेस का ऐतिहासिक संकल्प

विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने अहमदाबाद में हुए कांग्रेस अधिवेशन का जिक्र करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष का संकल्प लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार अपने चंद पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए धार्मिक और शिक्षण संस्थानों की जमीनें बेचने में असंवैधानिक तरीके अपना रही है।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी द्वारा आरक्षण पर लिए गए मजबूत रुख की सराहना की और कहा कि आज दलितों और पिछड़ों को शासन-प्रशासन में जो भागीदारी मिली है, वो कांग्रेस और डॉ. अंबेडकर की देन है।

पाक अधिकृत कश्मीर पर सरकार की नीति

राज्य सभा सांसद तिवारी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर भी मोदी सरकार की नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कश्मीर का एक-एक कण भारत का हिस्सा है, और जिस दिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी, उस दिन पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का अभिन्न हिस्सा बनेगा।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story