आगरा में ताजमहोत्सव का आगाज, जाने सिल्‍वर जुबली में क्‍या होगा खास

Admin
Published on: 18 Feb 2016 5:03 PM GMT
आगरा में ताजमहोत्सव का आगाज, जाने सिल्‍वर जुबली में क्‍या होगा खास
X

आगराः ताजनगरी में दस दिनों तक चलने वाले 'ताज महोत्सव' का आज रंगारंग कार्यक्रम से का आगाज हो गया। आगरा कमिश्नर प्रदीप भटनागर ने दीप प्रज्वलन कर इसका उद्घाटन किया। अपने 25वें साल में प्रवेश कर रहे महोत्सव की थीम इस बार "हम एक संस्कृति अनेक " रखी गयी है। 18 से 27 फरवरी तक अपनी सिल्वर जुबली मना रहे ताज महोत्सव में आपको दस दिनों तक अनेक बॉलीवुड हस्तियों और देश विदेश से आए शिल्पियों की कला का प्रदर्शन देख सकेंगे।

महाेत्‍सव में क्‍या होगा खास

-महोत्‍सव की शुरुआत मुक्ताकाशीय मंच पर ब्रज के कलाकारों द्वारा फूलों की होली से हुई।

-महोत्सव मैं अलग-अलग प्रांतों से लगभग 350 शिल्पी भाग ले रहे हैं।

-यहां गीत संगीत और कॉमेडी नाईट के तड़के लगाए जाएंगे।

-ताज महोत्सव के पहले दिन ही लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया।

-पर्यटन विभाग से जुड़ी संस्थाओं ने इस महोत्सव के लिए भरपूर प्रचार प्रसार कर यहां सैलानियों को लाने की बात कही।

महोत्सव में पर्यटकोें के लिए हैं ये इन्‍तजाम

-पर्यटकों और स्थानीय लोगों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

-स्थानीय प्रशासन ने लगभग 50 से ज्यादा जेनर्म बसें लोगों के आने जाने के लिए लगवाईं हैं ।

-वहीं सुरक्षा की दृष्टि से इस बार पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

-पूरे महोत्सव परिसर मैं सीसीटीवी कैमरे लागाये गए हैं।

-साथ ही 100 से ज्यादा इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं, खुफिया विभाग के लोग भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंंगे।

Admin

Admin

Next Story