TRENDING TAGS :
ताज महोत्सव: असलम साबरी की शेरो-शायरी से रूमानी हुई ताजनगरी
ताज महोत्सव में बुधवार 21 फरवरी की शाम रूमानियत भरी रही। प्रसिद्ध कव्वाल असलम साबरी ने शेरो-शायरी से शुरुआत की जिसके साथ तालियों की गूंज ने माहौल को जश्न से भर दिया। देर रात तक फरमाइशों के दौर में शिल्पग्राम उनकी प्रस्तुति से झंकृत होता रहा।
आगरा: ताज महोत्सव में बुधवार 21 फरवरी की शाम रूमानियत भरी रही। प्रसिद्ध कव्वाल असलम साबरी ने शेरो-शायरी से शुरुआत की जिसके साथ तालियों की गूंज ने माहौल को जश्न से भर दिया। देर रात तक फरमाइशों के दौर में शिल्पग्राम उनकी प्रस्तुति से झंकृत होता रहा।
- ताज महोत्सव में बुधवार को शिल्पग्राम में मुख्य प्रस्तुति कव्वाल असलम साबरी की रही।
- वह रात 10:30 बजे के करीब मंच पर पहुंचे।
- उन्होंने शुरुआत शेरो-शायरी से की। हर दर्द की दवा है, मोहम्मद के शहर में.. सुनाकर उन्होंने अपने फैन्स को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
- इसके बाद वह दर्शकों की फरमाइशों पर देर रात तक प्रस्तुतियां देते रहे।
- इसकी वजह से फिल्मों से कव्वाली दूर हो गई।
- कव्वाली का दौर फिल्मों में एक बार फिर लौटेगा। गायकी, अभिनय व अन्य विधाओं के समान कव्वाली के लिए टैलेंट शो शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है।