VIDEO:115 के स्पीड से दौड़ी टेल्गो ट्रेन, 3 ट्रायल के बाद होगी 200 पार

Rishi
Published on: 28 May 2016 7:03 PM GMT
VIDEO:115 के स्पीड से दौड़ी टेल्गो ट्रेन, 3 ट्रायल के बाद होगी 200 पार
X

[nextpage title="next" ]

indian-railway

बरेलीः देश की पहली हाई स्पीड टेल्गो ट्रेन का ट्रायल रविवार सुबह 8:50 पर बरेली-मुरादाबाद रेलखंड पर किया गया। भारतीय रेलवे ने स्पेन से आए टेल्गो ट्रेन के 9 डब्बों का पहली बार ट्रायल किया। टेल्गो ट्रेन को खींचने के लिए भारतीय ट्रेन के इंजन का ही सहारा लिया गया। ट्रेन ने पहले ट्रायल रन में 91 किलोमीटर की दूरी को मात्र 80 मिनट में पूरा कर लिया।

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए ट्रेन देखने के लिए लगा मेला...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

barreily

देश की पहली सेमी बुलेट ट्रेन टैल्गो का पहला ट्रायल रन देखने के लिए सैकड़ों लोग सुबह से ही स्टेशन पर डट गए। आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा की सूरत बदलने जा रही है। यात्रियों को तेज रफ्तार और आरामदायक सफर देने के लिए आधुनिक इंजन और कोच वाले टेल्गो ट्रेनें चलाने की कोशिश हो रही है। इसी कड़ी में रविवार को टेल्गो ट्रेन का ट्रायल किया गया।

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें टेल्‍गो ट्रेन को किसने दिखाई हरी झंडी...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

barreilly-raiway-station

टैल्गो ट्रेन के सभी कोचों का आरडीएसओ के डायरेक्टर टेस्टिंग हामिद अख्तर और स्पेनिश टीम की इंचार्ज मेकेनिकल इंजीनियर इलिना ने टीम के साथ कोचों का निरीक्षण किया, पॉवर कार की टेस्टिंग के बाद 9 बजे ट्रेन को उत्तर रेलवे बरेली जंक्शन के गार्ड कांति स्वरूप ने टेल्गो को हरी झंडी दिखाई, ट्रेन के साथ लोगों ने खूब सेल्फी ली, बरेली से रवाना हुई ट्रेन नॉन स्टाफ 91 किलोमीटर की दूरी को 80 मिनट में पूरा किया

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें टेल्‍गो ट्रेन का तीन दिन तक का ट्रायल...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

women

13 जून तक रोजाना तीन बार होगा ट्रायल

रेल अधिकारियों ने बताया कि बरेली जंक्शन से मुरादाबाद तक अभी तीन दिन का ट्रायल शेड्यूल आया है, ट्रेन प्रतिदिन तीन चक्कर लगाएगी। इधर से 90 की रफ्तार से सफर तय करेगी, वापसी में मुरादाबाद से बरेली 115 की रफ्तार से आएगी, वैसे यह ट्रेन बरेली में 13 जून तक ट्रायल के लिए रहेगी।

यह भी पढ़ें...PHOTOS: ऐसी है TALGO की ट्रेन, 200 Km की रफ्तार में कराएगी आपको सफर

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें टेल्‍गो ट्रेन के ट्रायल के दौरान कौन रहा मौजूद...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

talgo-3 टेल्गो की टीम के साथ कोच को देखते रेलवे के अफसर

ट्रायल के लिए अफसर जुटे

-ट्रायल के दौरान आरडीएसओ की टीम ट्रेन में थी।

-टेल्गो के इंडिया रीजन के डायरेक्टर भी मौके पर थे।

-पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव मिश्रा ने टेल्गो कोच की जानकारी ली।

-टेल्गो की स्पेनिश कंपनी की टीम से उन्होंने बातचीत भी की।

-उत्तर रेलवे के सीनियर डिविजनल इंजीनियर जीतेंद्र सिंह ने भी टेल्गो टीम से बात की।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

talgo-4 टेल्गो के कोच के पहियों के बारे में जानकारी लेते अफसर



उत्तर रेलवे के चालक लेकर गए ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर कारखाना में टैल्गो की असेंबलिंग हुई है, लेकिन स्पीड ट्रायल उत्तर रेलवे बरेली जंक्शन के रेल अधिकारियों के नेतृत्व में होगा। रविवार को उत्तर रेलवे के लोको पायलट जगदीश सिंह और रमाकांत टेल्गो को बरेली से मुरादाबाद लेकर गए। इज्जत नगर की पॉवर डब्ल्यूडीम 3डी से टेल्गो कोच को मुरादाबाद ले जाया गया। वापसी में उत्तर रेलवे के इंजन 20086 डब्ल्यूडीएम 4डी को लेकर हरी प्रसाद और निशी राय बरेली वापस आए। यह इंजन सबसे ताकतवर है और ट्रेन को 115 की स्पीड से लेकर आएगा।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

talgo-2 टेल्गो कंपनी के प्रतिनिधियों से बात करते भारतीय रेलवे के अफसर

• आरडीएसओ डायरेक्टर के निर्देशन में चली टेल्गो

बरेली से मुरादाबाद के लिए टेल्गो स्पीड ट्रायल आरडीएसओ डायरेक्टर टेस्टिंग हामिद अख्तर के निर्देशन में हुआ, आरडीएसओ टीम और स्पेनिश टीम ही ट्रायल के समय ट्रेन में मौजूद रही, इसके अलावा आरपीएफ टीम रही, जिससे कोई यात्री ट्रेन में न चढ़ पाए।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

train-bareilly

कैसी है टेल्गो की ट्रायल ट्रेन?

-ट्रेन में पावर कार, डायनिंग कार और सात कोच हैं।

-हर कोच का वजन 20 टन है, भारतीय कोच 40 टन के होते हैं।

-ट्रायल के दौरान हर सीट पर 50-50 किलो की रेत की बोरियां रखी गईं।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

train

60 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ाए जा चुके हैं कोच

-टेल्गो ट्रेन के कोचों को शुक्रवार को बरेली के इज्जतनगर से देवरनिया तक दौड़ाया गया था।

-इस दौरान गाड़ी की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई थी।

-ट्रेन की स्पीड, वाइब्रेशन, ऑटोमैटिक डोर क्लोजिंग, ब्रेक, हाइड्रोलिक सिस्टम का ट्रायल हुआ था।

[/nextpage]

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story