×

तंजील अहमद हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतिउल्लाह अलीगढ़ से गिरफ्तार

By
Published on: 15 Jun 2016 4:54 PM IST
तंजील अहमद हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतिउल्लाह अलीगढ़ से गिरफ्तार
X

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने बुधवार को अलीगढ़ से पचास हज़ार के ईनामी बदमाश और एनआईए अफसर तंज़ील अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुनीर के साथी अतिउल्लाह को गिरफ़्तार किया है। अतिउल्लाह बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है। यह साल 2014 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फहद की हत्या में मुनीर के साथ शामिल था।

ये भी पढ़ें ...VIDEO: भगोड़े मुनीर के घर की हुई कुर्की, तंजील मर्डर केस में है आरोपी

-यह कुख्यात अपराधी हत्या, हत्या के प्रयास और लूट की सात घटनाओं में वांछित था।

-वारदात को अंजाम देने के बाद अतिउल्लाह नेपाल भाग जाता था।

-इसने मुनीर को भी तंजील अहमद की हत्या के बाद नेपाल में शरण दे चुका है।

-एसटीएफ को उम्मीद है कि इससे अन्य कई वारदातों और मुनीर के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें ...IG का दावा- मुनीर ने की तंजील की हत्या, पुलिस की थ्योरी पर उठे ये सवाल



Next Story