×

अनियंत्रित टैंकर पलटने से लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलने से हुई मौत

By
Published on: 15 May 2016 7:22 PM IST
अनियंत्रित टैंकर पलटने से लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलने से हुई मौत
X

गोरखपुरः खोराबार थाना क्षेत्र में सड़क पर असंतुलित होकर डीजल भरा टैंकर पलट गया। हादसे में टैंकर के ड्राइवर कि जिंदा जलकर मौत हो गई। टैंकर पलटने के बाद खलासी उसमें से निकल कर फरार हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

-खोराबार थाना क्षेत्र के कोनी तिराहे पर रविवार दिन में 4 बजे यह हादसा हुआ।

-देवरिया जिले के बैतालपुर से महाराजगंज की ओर एक टैंकर जा रहा था।

-टैंकर असंतुलित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई।

ये भी पढ़ें...कनाडा में सड़क हादसे में निरंकारी बाबा का निधन, शोक में डूबे अनुयायी

-खलासी अपनी जान बचाकर बाहर निकल गया और वहां से फरार हो गया।

-गुलरी गांव का रहने वाला ड्राइवर रंभू की जिंदा जलने से मौत हो गई।

-घटना के बाद एयर फोर्स, पुलिस और दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

-किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।

ये भी पढ़ें...होली के दिन लाल हुईं सड़कें: अनियंत्रित कार घर में घुसी, 5 की ली जान

क्या कहते हैं एसपी सिटी हेमराज मीणा?

-ड्राइवर की लापरवाही या किसी अन्य कारण से टैंकर पलट गया।

-उसमें आग लग गई जिसमें ड्राइवर कि जिंदा जलकर मौत हो गई।

-घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।



Next Story