TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तो ऐसे होगा टीबी का खात्मा, घर घर जाकर खोजे जाएंगे टीबी रोगी

टीबी रोगियों की खोज के लिए सात जनवरी से जिले में दस दिवसीय बड़ा अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए नगर निगम की भी सहायता ली जाएगी। अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर लोगों से टीबी के लक्षण पाए जाने की जानकारी एकत्रित करेगी।

Aditya Mishra
Published on: 4 Jan 2019 6:57 PM IST
तो ऐसे होगा टीबी का खात्मा, घर घर जाकर खोजे जाएंगे टीबी रोगी
X

सहारनपुर: टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सहारनपुर के स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसी है। टीबी रोगियों की खोज के लिए सात जनवरी से जिले में दस दिवसीय बड़ा अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए नगर निगम की भी सहायता ली जाएगी। अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर लोगों से टीबी के लक्षण पाए जाने की जानकारी एकत्रित करेगी।

शुक्रवार की शाम टीबी सैनेटोरियम सभागार में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीएस सोढी तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश जैन ने बताया कि सात जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाले अभियान के तहत शहर की टीबी यूनिट जिला क्षय रोग केंद्र, ईएसआई तथा नेहरु मार्किट के अंतर्गत कुपोषित क्षेत्र एवं नगरीय मलीन बस्तियों में कार्य करेगी। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में अलग-अलग टीमे घर-घर जाकर टीबी रोगियों को चिन्हित करेगी।

उन्होंने बताया कि तीन-तीन लोगों की एक फील्ड टीम एक दिन में 50 घरों का सर्वे कर दस दिन में पांच सौ घरों का सर्वे करेगी। एक घर में औसतन पांच लोगों का आधार बनाया गया है। इस हिसाब से कुल 150 टीमें दस दिन में 75 हजार घरों का सर्वे करेगी। प्रति पांच टीमों पर एक सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है और प्रत्येक तीन सुपरवाईजर पर एक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इस दौरान अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा. ए के दुआ, प्रमुख अधीक्षक डा. सुनील कुमार, मेयर संजीवन वालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष सुमित मलिक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगराध्यक्ष दीपक जैन, राकेश राणा के अलावा चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...सहारनपुर: विहिप की शंखनाद महासभा में राम मंदिर निर्माण का लिया गया संकल्प



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story