कानपुर: कानपुर देहात के डेरापुर थानाक्षेत्र में एक शिक्षक ने सात साल की स्टूडेंट से रेप करने की कोशिश की। स्टूडेंट के चिल्लाने पर घरवाले वहां पहुंच गए और टीचर की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद इलाके के लोगों ने आरोपी के चेहरे पर कालिख पोतकर उसे चौराहे पर घुमाया और पुलिस के हवाले कर दिया।
क्या है पूरा मामला ?
-यह मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र का है।
-थाना क्षेत्र में रहने वाले बृजेश सचान शिक्षा निकेतन में टीचर है।
-वह शुक्रवार को स्टूडेंट पूजा (बदला हुआ नाम) को कोचिंग पढ़ाने उसके घर गया था।
-घर में पूजा को अकेला पाकर टीचर ने उसका रेप करने की कोशिश की।
-पूजा के चिल्लाने पर उसके परिजन वहां आ गए।
-परिजनों ने टीचर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।
– इलाके के लोगों ने टीचर के मुंह पर कालिख पोतकर चौराहे पर घुमाया।
-इसके बाद आरोपी टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
-पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App