×

Awadh OJha : '...तो बेटा पीएम भी बन जाएगा, चुनाव प्रचार नहीं करूंगा', राजनीति में शामिल होने के बाद अवध ओझा के माता-पिता ने दिया बड़ा बयान

Awadh OJha : शिक्षक एवं मोटीवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करके राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। इसे लेकर उनके माता-पिता ने बड़ा बयान दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 3 Dec 2024 6:13 PM IST (Updated on: 3 Dec 2024 7:04 PM IST)
Awadh OJha : ...तो बेटा पीएम भी बन जाएगा, चुनाव प्रचार नहीं करूंगा, राजनीति में शामिल होने के बाद अवध ओझा के माता-पिता ने दिया बड़ा बयान
X

Awadh OJha : उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में वजीरगंज ब्लॉक के कारणीपुर गांव के ओझापुरवा में जन्मे अवध ओझा चर्चित शिक्षक के साथ ही मोटीवेशनल स्पीकर हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। राजनीति में शामिल होने पर उनके माता-पिता ने शुभकामनाएं दी और कहा कि ईश्वर ने लिखा होगा तो बेटा प्रधानमंत्री भी बन जाएगा। हालांकि उन्होंने बेटे के लिए चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जाने से साफ इनकार कर दिया है।

शिक्षक अवध ओझा की मां संतोष ओझा और पिता माता प्रसाद ओझा से एक टीवी चैनल ने बातचीत की। इस दौरान जब बेटे अवध के राजनीति में जाने को लेकर सवाल किया तो उनके पिता ने ईश्वर ने लिखा होगा तो बेटा प्रधानमंत्री बन जाएगा। इसके बाद जब चुनाव प्रचार को लेकर सवाल किया गया तो इस पर लालबहादुर शास्त्री का उदाहरण देते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन उनका भी किसी ने प्रचार नहीं किया था। उन्होंने बेटे के लिए दिल्ली जाकर प्रचार करने को लेकर साफ इनकार कर दिया है और कहा कि वह दिल्ली नहीं जाएंगे। दरअसल, दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए अवध ओझा के चुनाव लड़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

जहां भी जाएगा, नाम ऊंचा करेगा

वहीं, अवध ओझा की मां संतोष ओझा एडवोकेट हैं। इसके साथ वह कांग्रेस से जुड़ी है। वह सिविल बार एसोसएिशन की अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि अवध ओझा सिविल सर्विसेज में जाना चाहते थे, लेकिन उनका चयन नहीं हो सका था। इसके बाद उन्होंने कोचिंग शुरू की और कई आईएएस व आईपीएस दिए हैं। उन्होंने बेटा जहां भी जाएगा, वहां नाम ऊंचा करेगा। उन्होंने कहा कि वह बचपन में जितना ज्यादा शैतान था, उसका दिमाग उतना ही तेज था। एक बार यदि कुछ बता दिया जाए तो उसे याद हो जाता था। उन्होंने कहा कि अवध शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, जो राजनीति में आने के बाद संभव है।

आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

बता दें कि शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने 2 दिसंबर को राजनीति में कदम रखा है। उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बताया जा रहा है कि वह 2025 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं। आप में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि आज से मेरे राजनीतिक सफर की शुरुआत है। मैं अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में भी रहकर शिक्षा के लिए काम करने की बात कही।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story