×

शाहजहांपुर: खेत में रंगरलियां मनाते पकड़े गए टीचर

बीएसए राकेश कुमार का कहना है कि मामला मेरी जानकारी मे नही है। अगर इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

Shivakant Shukla
Published on: 26 Feb 2019 4:35 PM IST
शाहजहांपुर: खेत में रंगरलियां मनाते पकड़े गए टीचर
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। जहां पुरूष टीचर और महिला टीचर को खेत मे रंगरलिया मनाते ग्रामीणों ने पकड़ा है। ग्रामीणों ने दोनो का वीडियो भी बना लिया है। ग्रामीणों ने जब दोनो को पकड़ा तो दोनो लोग आपत्तिजनक स्थिति मे थे। जबकि दोनो स्कूल भे बच्चो को पढ़ाते आए थे। लेकिन बच्चो को पढ़ाते के बजाए खेतों मे अपनी ड्यूटी निभाते पकङ लिया। वही बीएसए ने जानकारी होने से इंकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें— PNB SCAM: ईडी ने जब्त की नीरव मोदी की 147 करोड़ रुपये की संपत्ति

वायरल वीडियो थाना रोजा के अहमद नगर गांव का है। यहां प्राथमिक विद्यालय मे तैनात सरकारी महिला टीचर और पुरूष टीचर की करतूत सामने आई है। ये दोनो टीचर बच्चो को पङाने के लिए स्कूल पहुचे थे। लेकिन बच्चो को शिक्षा नही दी। और दोनो टीचर खेतो की ओर बाईक से घूमने निकल गए। टीचर ने बाईक तो रोड पर खङी कर दी। लेकिन उसके बाद दोनो लोग खेतो मे निकल गए और काफी देर तक रंगरलियां मनाते थे।

ये भी पढ़ें— एयर स्ट्राइक पर बोली अमेठी: मोदी हैं तो मुमकिन है पाकिस्तान की नेस्तनाबूदी

तभी पास के खेतों मे काम करने वाले ग्रामीणों ने बाईक खङी देखी। जिसके बाद कुछ ग्रामीण इकट्ठा होकर खेतों मे देखने निकले। जिसके बाद खेत से कुछ आवाज़ आ रही थी। ग्रामीणों ने तब इस प्रेमी जोड़े को पकड़ा। पूछने पर पता चला कि ये दोनो सरकारी स्कूल मे पढ़ाते है। हालांकि तभी ग्रामीणों मे मौजूद किसी ने दोनो का मोबाईल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। प्रेमी जोड़े के मनाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना नही दी। जिसके बाद दोनो लोग वहां से चले गए। हालांकि मामला डीएम के भी संज्ञान मे आ चुका है। लेकिन अभी तक कार्यवाई कोई नही की गई है।

ये भी पढ़ें— बुआ भतीजे की सरकार ने प्रदेश को पीछे कर दियाः केशव मौर्य

बीएसए राकेश कुमार का कहना है कि मामला मेरी जानकारी मे नही है। अगर इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story