×

EXCLUSIVE: बच्चे ने नहीं सुना रोल नंबर, टीचर ने बोर्ड में लड़ाया उसका सिर और फिर...

राजधानी स्थित एक नामचीन स्‍कूल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कक्षा 3 के बच्‍चे को टीचर ने सिर्फ इसलिए बेरहमी से

tiwarishalini
Published on: 31 Aug 2017 12:42 PM IST
EXCLUSIVE: बच्चे ने नहीं सुना रोल नंबर, टीचर ने बोर्ड में लड़ाया उसका सिर और फिर...
X

लखनऊ: राजधानी स्थित एक नामचीन स्‍कूल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कक्षा 3 के बच्‍चे को टीचर ने सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीट डाला क्‍योंकि उसने अटेंडेंस के दौरान अपना रोल नंबर नहीं सुना था। टीचर ने बेरहमी से छात्र पर 2 मिनट के भीतर ही 40 थप्पड़ बरसा दिए।

इस पर भी जब उसका दिल नहीं भरा तो कॉलर पकड़ कर उठाया और ब्‍लैक बोर्ड में बच्‍चे का सिर लड़ा दिया।इस दौरान छात्र अपनी मैम से खुद को न मारने की गुहार लगाता रहा। लेकिन उसकी मैडम को तरस नहीं आया। बच्‍चा तबसे दहशत में है और स्‍कूल जाने के नाम से ही सिहर उठता है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना, स्‍कूल प्रशासन ने कहा- टीचर पर ले रहे एक्‍शन

- राजधानी के वृंदावन कालोनी के सेक्‍टर 1 स्थित में सेंटर जॉन विएनी प्राइवेट स्‍कूल है।

- यहां उतरेठिया के ही गुप्‍ता बुक डिपो के मालिक परविंद गुप्‍ता की बेटी नित्‍या और बेटा रितेश पढ़ते हैं।

- परविंद ने बताया कि उनकी बेटी नित्‍या यूकेजी और बेटा कक्षा 3 में पढ़ते हैं।

- मंगलवार को उनका बेटा रितेश स्‍कूल गया था और सबसे पहली सीट पर बैठा था।

- तभी स्‍कूल में सातवें पीरियड की क्‍लास अटेंड कर स्‍कूल की महिला टीचर रितिका बच्‍चे को रोल नंबर बताकर कुछ बताने लगी।

- जब रितिका ने उनके बेटे रितेश का रोल नंबर पुकारा तो वह खड़ा नहीं हुआ। बस इसी बात पर टीचर भड़क गईं और बेरहमी से पीटने लगीं।

- उन्‍होंने रितेश पर थप्‍पड़ों की बारिश कर दी और जब बच्‍चा चक्‍कर खाकर जमीन पर गिर गया तो उसका कॉलर पकड़कर ब्‍लैक बोर्ड में सिर लड़ा दिया।

- इस दौरान मैडम के बड़े नाखूनों से बच्‍चे के गाल और गर्दन पर खरोंचे भी आईं। इसके साथ ही उसका पूरा मुंह सूज गया।

सीसीटीवी में कैद घटना

- बच्‍चे पर अपना गुस्‍सा उतारने के बाद मैडम क्‍लास से चली गईं। लेकिन घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जब बच्‍चा घर आया तो उसकी मां ने निशान देखकर रितेश से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना बताई। इस पर परिजनों ने स्‍कूल पहुंचकर वहां के फादर रोनाल्‍ड रोड्रीजफ से शिकायत की । फादर रोनाल्‍ड ने बताया कि इस घटना की जानकारी होने पर टीचर को निलंबित कर दिया गया है।

क्या बोले स्कूल के प्रिंसिपल:

- स्कूल के प्रिंसिपल फादर रोनाल्ड रोड्रिजफ ने घटना को बेहद शर्मनाक बताया।

- उन्होंने कहा कि ये टीचर की बेरहमी है। ऐसा नहीं करना चाहिए। बच्चे की एक मामूली गलती पर उसको इतना मारना गलत है।

- रोड्रिजफ ने बताया कि टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसको ससपेंड कर दिया गया है। आगे क्या करना है वो मैनेजमेंट डिसाइड करेगी।

देखें वीडियो ...

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story