TRENDING TAGS :
पति ने गला घोंटकर किया था टीचर का मर्डर, 7 साल पहले की थी लव मैरिज
कानपुरः नौबस्ता थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर में टीचर नेहा की हत्या उसके पति ने गला घोटकर की थी। उसने पत्नी नेहा से कहा था कि पहले तुम सुसाइड करोगी और इसके बाद मैं भी सुसाइड कर लूंगा। जब पत्नी ने गले में दुपट्टा लपेटा तो पति ने पीछे से दुपट्टे को खींचकर उसका गला घोट दिया। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
सात साल पहले हुई थी लव मैरिज
-सात साल पहले नेहा अंजली श्रीवास्तव उर्फ नेहा गुप्ता ने सात साल पहले दीपक से लव मैरिज की थी।
-नेहा बीएससी पास थी और दीपक इंटर पास था।
-शादी के बाद नेहा की एक बेटी गौरांगी है वह अपने दादी के पास रहती थी।
-नेहा एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी और दीपक टेक्नीकल फिटर का काम करता था।
-बीते चार माह से दीपक काम नहीं कर रहा था और नेहा की भी स्कूल से नौकरी छूट गई थी।
-जिस वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।
बेटी गौरांगी
आरोपी पति दीपक
दीपक ने बताया
-नेहा के पिता रेलवे से रिटायर्ड थे उन्होंने एक मकान नौबस्ता के खाड़ेपुर में बना कर दिया था।
-बीते दो माह से हम लोग आर्थिक तंगी से परेशान थे।
-आर्थिक तंगी के कारण आए दिन विवाद होता था।
-फिर हम दोनों ने 25 अप्रैल को प्लान बनाया सुसाइड करने का।
पत्नी का गला घोटा
-दीपक ने अपनी पत्नी नेहा से कहा कि पहले तुम अपना गला घोटो फिर मै भी सुसाइड कर लूंगा।
-तभी नेहा दुपट्टा फसाकर गला घोटने लगी इसी बीच मैंने पीछे से दुपट्टे को खीचकर उसका गला घोट दिया।
-नेहा की मौत हो गई तो दीपक कमरा बंद कर फरार हो गया।
-इधर-उधर घुमने के बाद मेरा मन नहीं लग रहा था तो दोबारा घर पंहुचा।
-इसके बाद पुलिस को सूचना दी कि मेरी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
-जब पुलिस पहुंची तो दीपक घडि़याली आंसू बहा रहा था।
एसपी साउथ डॉ संजय कुमार यादव ने क्या कहा
-आर्थिक तंगी की वजह से पति पत्नी में विवाद चल रहा था ।
-आरोपी ने पहले से प्लान बना रखा था कि किस तरह से हत्या करना है।
-हत्या के बाद जब आरोपी से बात की गई तो वह प्री प्लान तरीके से जवाब दे रहा था।
-लेकिन इसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया ।
यह भी पढ़ें... कानून की पढ़ाई पढ़ने वाला बना कातिल, 2 के बाद 4 और मर्डर का था प्लान
सास ने खरीदकर दिया था मकान
-एक साल पहले नेहा की मां कुमुद ने बेटी और दामाद को रहने के लिए योगेंद्र विहार खाड़ेपुर में मकान खरीदकर दिया था।
-वहां दीपक और नेहा रहते थे जबकि बेटी दादा, दादी के पास रहती थी।