TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विद्यालय में आराम फरमा रहे थे गुरुजी, फोटो हो गई वायरल, मंत्री ने किया सस्पेंड

सीतापुर के पिसावां ब्लाक स्थित ससुर्दीपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक अतुल कुमार मिश्र पढ़ाने के समय बच्चों के बीच चटाई बिछाकर सो रहे थे। किसी ने उनके सोते हुए फोटो खींच कर सोशल मीडिया के माध्यम से बेसिक शिक्षा मंत्री के नम्बर पर भेज दिये।

Aditya Mishra
Published on: 19 July 2019 7:45 PM IST
विद्यालय में आराम फरमा रहे थे गुरुजी, फोटो हो गई वायरल, मंत्री ने किया सस्पेंड
X

लखनऊ: प्राथमिक स्कूलों में गुरुजनों को पढ़ाने के समय पर आराम फरमाना अब भारी पड़ सकता हैं, नौकरी भी जा सकती है। अगर इस चेतावनी के बावजूद भी गुरुजी सोना चाहते है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ सीतापुर के एक प्राथमिक विद्यालय में सामने आया है। जहां गुरुजी की सोते हुये फोटो को किसी ने विभागीय मंत्री को भेज दिया और मंत्री ने उन्हे तुरंत ही निलबिंत कर दिया।

ये भी पढ़ें...लखनऊ: अनुपमा जायसवाल के दोनों निजी सचिव हटाये गए

विद्यालय में चटाई बिछाकर सो रहे थे गुरुजी

सीतापुर के पिसावां ब्लाक स्थित ससुर्दीपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक अतुल कुमार मिश्र पढ़ाने के समय बच्चों के बीच चटाई बिछाकर सो रहे थे।

किसी ने उनके सोते हुए फोटो खींच कर सोशल मीडिया के माध्यम से बेसिक शिक्षा मंत्री के नम्बर पर भेज दिये। बेसिक शिक्षा मंत्री ने इसका संज्ञान लिया और बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर को इसकी जांच के तत्काल आदेश दिए थे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर ने जांच की तो एक और सहायक अध्यापिका रेखा रानी भी जांच के लपेटे में आ गयी। सहायक अध्यापिका रेखा रानी उपस्थिति रजिस्टर में एडवांस में हस्ताक्षर कर देती थी और स्कूल नहीं आती थी।

ये भी पढ़ें...जायसवाल : हाथ खोलकर काम करें, प्राथमि‍क विद्यालय के बच्‍चे बनेंगे कलेक्‍टर

बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया सस्पेंड

बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट पर प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने इन दोनों सहायक अध्यापकों को अनुशासनहीनता करने और अपने दायित्वों के निर्वहन में जानबूझकर शिथिलता व लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया हैं।

टीचर्स को किया आगाह

शिक्षामंत्री ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों के अध्यापक-अध्यापिकाओं की कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी लोगों को दण्डित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रति कटिबद्ध है। प्रदेश सरकार की यह मंशा तभी पूरी होगी जब बेसिक शिक्षा से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी तथा अध्यापक-अध्यापिकायें अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे।

ये भी पढ़ें...अब आपकी सेल्फी दिलाएगी आपकी सैलरी, सेल्फी नहीं तो सैलरी नहीं



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story