×

शरारती तत्वों से परेशान शिक्षकाओं ने जताया विरोध, रोड पर लगाई क्लास

प्राथमिक विद्यालय अकबरपुरा व गुदड़ी के गेट, ब्लैक बोर्ड और ताले पर शरारती तत्व आये दिन मल पोत जाते हैं। इस करतूत से परेशान शिक्षिकाओं ने विरोध का नया तरीका अपनाया। सोमवार (27 नवंबर) सुबह स्कूल परिसर से बाहर बीच रोड पर क्लास शुरू कर दी।

priyankajoshi
Published on: 27 Nov 2017 1:25 PM IST
शरारती तत्वों से परेशान शिक्षकाओं ने जताया विरोध, रोड पर लगाई क्लास
X

बहराइच: प्राथमिक विद्यालय अकबरपुरा व गुदड़ी के गेट, ब्लैक बोर्ड और ताले पर शरारती तत्व आए दिन मल पोत जाते हैं। इस करतूत से परेशान शिक्षिकाओं ने विरोध का नया तरीका अपनाया। सोमवार (27 नवंबर) सुबह स्कूल परिसर से बाहर बीच रोड पर क्लास शुरू कर दी।

छात्र-छात्राओं ने अपनी शिक्षकाओं के इस कदम का बखूबी साथ दिया। वे भी घरों से बोरी लाकर रोड पर पढ़ने लगे। जिससे रोड पर यातायात बंद हो गया। स्कूल की प्रधान अध्यापिकाओं ने बीएसए को मामले से अवगत कराया है। नगर कोतवाली में तहरीर दी है। जिस पर नगर पालिका के स्वीपर ने सफाई की है। करीब तीन घंटे बाद बच्चे गेट पार कर अपनी क्लास में पहुंचे है, तब पढ़ाई शुरू हो सकी है।

क्या था मामला?

शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्टील गंज तालाब के पास अकबरपुरा और गुदड़ी मोहल्ले का प्राथमिक विद्यालय एक ही परिसर में संचालित है। रोजाना की तरह सोमवार सुबह 9 बजे करीब 40 बच्चे और शिक्षिकाएं स्कूल पहुंची। लेकिन स्कूल गेट और ताले पर मलबा पोत दिया गया था। यह देख सभी भड़क उठे। अकबरपुरा की प्रधान अध्यापिका रंजना रस्तोगी और गुदड़ी की नीलम ने शिक्षामित्र नीतू वाल्मीकि, पूनम गोस्वामी औऱ अन्य शिक्षिकाओं के साथ राय मशविरा कर गेट के बाहर रोड पर क्लास शुरू कर दी। बच्चें भी अपने घरों से बोरी लाकर रोड पर पढ़ने बैठ गए। जिस पर मौके पर भीड़ जुट गई। रोड पर यातायात भी ठप्प हो गया।

क्या कहना है प्रधान शिक्षिका का?

प्रधान शिक्षिका नीलम ने कहा कि दोनों विद्यालयों में करीब 150 बच्चों का पंजीकरण है। आए दिन शरारती तत्व स्कूल गेट और ताले पर मलबा लगा जाते हैं। यहां तक कि स्कूल की बाउंड्री पार कर मिड-डे-मील का किचेन क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। ब्लैक बोर्ड और कुर्सियों पर कचरा व मल पोत दिया जाता है। लेकिन हर बार सफाई करवाकर पढ़ाई शुरू करा दी जाती थी। लेकिन यह करतूत कब तक सही जाएगी। शरारती तत्वों ने बच्चों और शिक्षिकाओं को मानसिक रूप से परेशान कर दिया है। जिससे बच्चों की स्कूल में उपस्थिति कम होती जा रही है। बच्चों की पढ़ाई न छूटने पाए इसके लिए मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा है।

जल्द होगी कार्रवाई

नीलम और रंजना रस्तोगी ने नगर कोतवाली, नगर पालिका और बीएसए डॉ अमरकांत सिंह को मामले से अवगत कराया है। जिस पर नगर पालिका के स्वीपर मौके पर पहुंचे। स्वीपरों ने सफाई कर गेट का ताला खुलवाया। करीब दोपहर 12 बजे स्कूल में क्लास लगी है। नगर कोतवाल संजय नाथ तिवारी ने बताया कि जल्द ही शरारती तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज में देखें...



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story