×

कवि सम्मेलन से रसमयी हुआ टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस

कार्यक्रम में मशहूर कवि सर्वेश अस्थाना(हास्य), मुकुल महन (हास्य व्यंग्य कवि), अभय सिंह निर्भीक (ओज कवि), शिखा श्रीवास्तव ने शिरकत की।

Roshni Khan
Published on: 3 April 2019 10:14 AM IST
कवि सम्मेलन से रसमयी हुआ टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
X

लखनऊ: लखनऊ स्थित टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस में मंगलवार को होली मिलन समारोह में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भुवनेश कुमार प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश मौजूद रहे। कार्यक्रम में लखनवी पारंपरिक पोशाक को ड्रेस कोड का थीम रखा गया था।

ये भी देखें:मध्य प्रदेश में 1 करोड़ मतदाताओं को भी 'चौकीदार' बनाएगी बीजेपी

ये थी कुछ खास चीजे

होली मिलन समारोह के मौके पर कवि सम्मेलन का अयोजन

भुवनेश कुमार सचिव (प्राविधिक शिक्षा विभाग) मुख्य अतिथि रहे

लखनवी पारंपरिक पोशक रही ड्रेस कोड थीम

कार्यक्रम में मशहूर कवि सर्वेश अस्थाना(हास्य), मुकुल महन (हास्य व्यंग्य कवि), अभय सिंह निर्भीक (ओज कवि), शिखा श्रीवास्तव ने शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। छात्रों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अतिथियों का मन मोह लिया। छात्रों के बाद जब बारी कवियों की आयी तो बात “ जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि” वाले मुहावरे से शुरु हुई। कवियों ने माहौल में व्यंग्य और हास्य जैसे रंगों से होली मिलन समारोह को रंगीन बना दिया। छोटे मोटे चुटकुलों के साथ शुरु होकर घातक व्यंग्यों के सफर में कई लोग दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए। स्टूडेंट्स ने स्नैक्स और ठंड़ाई का लुत्फ उठाया, उसके साथ ही डीजे पर होरियारी एवं फिल्मी गीतों पर थिरकते हुए युवाओं ने होली मिलन समारोह को यादगार बना दिया।

ये भी देखें:यूएई ने सीआरपीएफ कैंप पर हमले के साजिशकर्ता निसार अहमद को भारत को सौंपा

कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन आर.के. अग्रवाल, एम.डी ऋषि अग्रवाल, प्रेसीडेंट विधि अग्रवाल, डायरेक्टर पी.के. अरोड़ा, डीन रेनु मित्तल व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story