×

सुसाइड नोट ने खोला राज, सौतेली मां के उत्पीड़न से था परेशान

By
Published on: 7 May 2016 3:14 PM GMT
सुसाइड नोट ने खोला राज, सौतेली मां के उत्पीड़न से था परेशान
X

सहारनपुर : सौतेली मां के उत्पीड़न से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव 3 दिन तक कमरे में सड़ता रहा।

क्या है मामला?

-मामला थाना जनकपुरी के मोहल्ला खान आलमपुरा इलाके का है।

-जहां नवीन यादव के मकान में मोहसिन खान (19) अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था।

-मोहसिन ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

suicide-note-newztrack सुसाइट नोट

कब हुआ सुसाइड नोट का खुलासा?

-पुलिस को कमरे से मोहसिन की एक कॉपी मिली। जिसमें शेरो शायरी लिखी हुई थी।

-शायरी के कारण मोहसिन के सुसाइड को पुलिस प्रेम प्रसंग मान रही थी।

-लेकिन बाद में उसकी कॉपी से मिले सुसाइड नोट से मौत का खुलासा हुआ।

-मोहसिन अपनी सौतेली मां के साथ मुजफ्फरनगर में रहता था।

-सौतेली मां के उत्पीड़न से परेशान होकर 2 साल पहले घर से भागा था। उस दौरान घर में चोरी भी की थी।

suicide-newztrack

क्या थी सुसाइट करने की वजह?

-सुसाइड नोट में लिखा था कि सौतेली मां उस पर बेवजह झूठी चोरियों का इल्जाम लगाती थी और पिता से पिटवाती थी।

-घर में 4 भाई, 2 बहनें और माता-पिता है।

-मां के उत्पीड़न से परेशान होकर ही उसने घर छोड़ा था और अब वह घर वापस लौटना चाहता था।

-इसके लिये उसने पिता से संपर्क किया तो उन्होंने पहले उसे 40 हजार रूपए देने को कहा।

-इससे उसका दिल टूट गया और उसने यह कदम उठाया।

-सुसाइड नोट पर आखिर में अपने इस किए के लिए सबसे माफी भी मांगी।

पुलिस का क्या कहना है?

-एसओ यशपाल सिंह ने बताया कि फोन पर भी जब मोहसिन की मां से बात की गई तो उसका व्यवहार हैरतअंगेज रहा।

-सुसाइड नोट से साफ हो गया है कि मोहसिन ने मां के उत्पीड़न के चलते ही आत्महत्या की है।

-एसओ का कहना है कि मामले में यदि कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Next Story