×

नाबालिग मां का दर्द: इस हैवान को अब तक न मिली सजा, दुष्कर्म को हुए 5 साल

बाराबंकी जनपद के थाना मसौली इलाके के एक गाँव में पांच वर्ष पूर्व इस नाबालिग बिटिया की कुछ वहशी दरिंदों ने दुनिया उजाड़ दी थी | गाँव के एक दबंग युवक ने इसके साथ जबरन दुराचार किया |

Newstrack
Published on: 2 Nov 2020 7:53 AM GMT
नाबालिग मां का दर्द: इस हैवान को अब तक न मिली सजा, दुष्कर्म को हुए 5 साल
X
नाबालिग मां का दर्द: इस हैवान को अब तक न मिली सजा, दुष्कर्म को हुए 5 साल (Photo by social media)

बाराबंकी: कहा जाता है है कि समय ऐसा मरहम है जो बड़े से बड़ा घाव भी भर देता है मगर बाराबंकी में एक नाबालिग छात्र का घाव समय के साथ जैसे भर ही नहीं रहा | आज भी 5 साल पहले उसे जबरन दुराचार कर माँ बना देने वालों की घिनौनी करतूत की याद भी उसे डरा देती है | आज भी यह नाबालिग छात्रा उस काले दिन को याद करके सहम जाती है और उसकी आँखों में डर साफ़ दिखाई देने लगता है | पांच साल पहले उसके साथ क्या हुआ था यह आज हम एक बार फिर आपको बताते है |

ये भी पढ़ें:कार में हुआ इतना भीषण धमाका, हवा में उड़ गये लाशों के चीथड़े, शवों की गिनती जारी

डॉक्टर ने लड़की के गर्भ के बारे में पुष्टि की

बाराबंकी जनपद के थाना मसौली इलाके के एक गाँव में पांच वर्ष पूर्व इस नाबालिग बिटिया की कुछ वहशी दरिंदों ने दुनिया उजाड़ दी थी | गाँव के एक दबंग युवक ने इसके साथ जबरन दुराचार किया | युवक से अपनी लाज बचाने के लिए यह लड़की खूब चीखी चिल्लाई मगर मदद को कोई आगे नहीं आया | अपनी हवश का शिकार बनाने के बाद युवक ने इस गरीब लड़की को धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा | परिवार में अनहोनी की आशंका से यह लड़की चुप रही मगर यह बात तब खुलकर सामने आ गयी जब लड़की के पेट में अचानक दर्द उठा , लड़की दर्द का इलाज कराने डॉक्टर के पास गयी तो जाँच के बाद डॉक्टर ने लड़की के गर्भ के बारे में पुष्टि की ।

barabanki-matter barabanki-matter (Photo by social media)

कुछ ही महीने बाद आरोपी जमानत पर छूट गया

गर्भ में दुराचारी का बच्चा पलने का लड़की को अहसास ही नही था मगर पुष्टि होने की खबर जब लड़की के पिता को मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने कानूनी तौर पर लड़ने का प्रण कर लिया | इस नाबालिग लड़की और उसके पिता ने मन से डर निकाल कर न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगायी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मगर कुछ ही महीने बाद यह जमानत पर छूट गया |

उच्च न्यायालय में दोषी दुराचारी का मामला विचाराधीन है मगर न्यायलय ने लड़की के पक्ष में कुछ आदेश जैसे उसकी मुफ्त पढ़ाई और उसके परिवार की सुरक्षा के साथ 16 लाख की धनराशि भविष्य के लिए जमा करने के सम्बन्ध में आदेश जरूर दिए हैं | इस दौरान समय के साथ नाबालिग लड़की बिन ब्याही माँ बन गयी | नाबालिग माँ बनी छात्रा को न्यायलय के आदेश पर उसकी पढ़ाई एक आवासीय स्कूल में जारी रही आज यह लड़की 10वीं में पढ़ रही है | कोरोना की महामारी में स्कूल बन्द हो जाने की वजह से यह छात्रा अपने गाँव आयी है लेकिन यहाँ उसे पुरानी यादें रह-रह कर डरा रही हैं |

लड़की के पिता ने बताया कि वह सरकार से मांग करते हैं कि दोषी को सख्त सजा मिले

नाबालिग लड़की से जब हमने यह बात करने की कोशिश की तो बहुत कुरेदे जाने और साहस दिलाये जाने के बावजूद वह डरी और सहमी हुयी है और अपने मुंह से कुछ बोल नहीं पा रही है | लड़की के पिता ने जरूर बताया कि वह सरकार से मांग करते हैं कि दोषी को सख्त सजा मिले क्योंकि उस युवक ने उनकी बेटी की जिन्दगी तबाह कर दी है , दबंग युवक की ओर से उन्हें मुकदमा वापस लेने के लिए अक्सर धमकी मिलती रहती है जिससे वह काफी डरे हुए हैं | हमने लड़की से कई बार बात करने की कोशिश की मगर उसकी आँखों में डर अभी भी साफ़ दिखाई देता है जिससे उसकी जुबान से कुछ निकल ही नहीं रहा है |

ये भी पढ़ें:लखनऊ: फ्रांस की घटना पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज

barabanki-matter barabanki-matter (Photo by social media)

अधिवक्ता इशरत अली ने बताया

इस मामले को देख रहे अधिवक्ता इशरत अली ने बताया कि 2015 में इस नाबालिग लड़की के साथ दुराचार हुआ था जिसके बाद यह माँ बन गयी थी | माननीय उच्च न्यायलय के आदेश पर नवजात बच्ची को चाइल्ड लाइन को उसे सौंप दिया गया था | माननीय उच्च न्यायलय ने महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए लड़की की शिक्षा का आदेश दिए था कि स्थानीय पुलिस नियमित रूप से उसके परिवार से मिलकर उन्हें सुरक्षा के लिए आस्वस्त करे मगर स्थानीय पुलिस ऐसा कर नहीं रही है | विपक्षी जनो की ओर लड़की के परिवार वालो को मुकदमा वापस लेने की धमकी मिलती रही है जो उसके डर दर्शाता है | केस अभी चल रहा है और उसपर निर्णय आना बाकी है लेकिन माननीय उच्च न्यायालय ने लड़की की पढ़ाई , सुरक्षा , जीविकोपार्जन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण आदेश दिए हैं |

सरफराज वारसी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story