TRENDING TAGS :
यूपी में तापमान लुढ़का, अगले 24 घंटों में रूक-रूककर तेज बारिश होने का अनुमान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में सोमवार सुबह तेज बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक बारिश का सिलसिला रूक-रूककर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में घने बादल छाए रहेंगे और रूक-रूककर तेज बारिश होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 18.4 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 20 डिग्री सेल्सियस, बनारस का 18 डिग्री सेल्सियस और झांसी का 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।