×

अयोध्या में पुराने मंदिर की छत गिरने से 2 की मौत कई हुए घायल

By
Published on: 17 Aug 2016 10:07 AM IST
अयोध्या में पुराने मंदिर की छत गिरने से 2 की मौत कई हुए घायल
X
temple-roof collaps in ayodhya

फैजाबादः अयोध्या के तुलसीपुर इलाके में एक पुराने मंदिर की छत गिर जाने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी होते ही जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू हो गया है।

कैसे हुआ हादसा?

-श्रद्धालु अयोध्या में चल रहे सावन मेला देखने आए थे।

-मेला देखने के बाद वह यादव मंदिर में रात को सो रहे थे।

-अचानक मंदिर की छत गिर गई और चारो तरफ चीख पुकार मच गई।

-लोगों की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में जुट गए।

-हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु श्रावस्ती और गोंडा के बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी होते ही डीएम किंजल सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। घटना में हुई लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मंदिर के पुजारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने का निर्देश दिया है तो वहीं डीएम ने घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं।



Next Story