TRENDING TAGS :
भूसा निकालते समय हाथ में हुई गुदगुदी, सामने 10 फुट का अजगर देख डरा युवक
बलरामपुर: विकासखंड रेहरा बाजार के ग्राम व्यास कुआं में एक घर में करीब 10 फीट का अजगर निकलने से हड़कंप मंच गया। कुछ लोगों के लिए यह कौतूहल का विषय रहा, जबकि कुछ लोग इसे देखकर काफी भयभीत नजर आए। अजगर निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीण उसे देखने के लिए पहुंचने लगे।
यह भी पढ़ें... VIDEO: अजगर निगल गया नीलगाय का बच्चा, कैमरे में कैद हुई LIVE तस्वीर
मौके पर एक सपेरे को बुलाया गया उसने अजगर को पकड़कर बोरे में डाल लिया तब जाकर ग्रामीणों ने चैन की सांस ली इसके बाद वनविभाग को अजगर निकलने की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें... हाथियों के बाद अब अजगर की दहशत, घर में घुसकर निगल गया बत्तख
क्या है मामला
-मामला विकास खंड रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा बसावन बनकट के मजरा व्यास कुआं गांव का है।
-गांव के त्रिवेणी अपने घर में भूसा निकालने के लिए गए हुए थे।
-इस दौरान भूसा निकालते समय उनके हाथों में कुछ गुदगुदी सी महसूस हुई।
-इसके बाद वह काफी डर गए और भाग कर लोगों को जमा कर लिया।
यह भी पढ़ें... VIDEO: नाग-अजगर ने की चूहों से दोस्ती, झूले में करते हैं जमकर मस्ती
भूसे के नीचे छिपा था अजगर
-ग्रामीणों की मदद से भूसे को हटाकर जब देखा गया तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई।
-भूसे में करीब 10 फीट का अजगर बैठा हुआ था यह अजगर कहां से आया किसी को कोई जानकारी नहीं थी।
-लेकिन अजगर निकलने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।
यह भी पढ़ें... VIDEO: तेंदुए ने किया कई लोगों को घायल, हार्ट अटैक से खुद भी मरा
सपेरे ने पकड़ा अजगर
-आनन-फानन में अजगर निकलने की सूचना स्थानीय सपेरे को दी गई।
-इसके बाद स्थानीय सपेरे ने मौके पर पहुंचकर अजगर को बोरे में डाल दिया और अपने गांव देवरीखेरा लेकर चला गया।
-वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सपेरे के पास से अजगर को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
वन विभाग के रेंजर ने क्या कहा
-एक घटर में अजगर निकलने की सूचना मिली थी ।
-इसके तहत टीम ने मौके पर जाकर अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।
आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें...