×

एलयू में बढ़ीं 10 फीसदी स्‍नातक की सीटें, इसी साल से लागू

Newstrack
Published on: 17 Jun 2016 9:51 AM IST
एलयू में बढ़ीं 10 फीसदी स्‍नातक की सीटें, इसी साल से लागू
X

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी एलएलबी आॅनर्स को छोड़कर स्‍नातक के सभी विषयों की दस फीसदी सीटें बढ़ा दी गई हैं। फैसला इसी साल से लागू हो जाएगा। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसबी निम्‍से की अध्‍यक्षता में गुरुवार को हुई प्रवेश सिमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे स्‍नातक की रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस दोनों में 300 सीटें बढ़ जाएंगी। इस समय एलयू में बीए, बीएससी बीकॉम समेत विभिन्‍न कोर्स की 3121 सीटें हैं।

-एलयू के प्रवेश समन्‍वयक प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि सीट बढ़ोत्‍तरी स्‍टूडेंट्स की बढ़ी संख्‍या को देखते हुए की गई है।

-बढ़ी सीटों पर काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होगी।

-शुक्रवार को बीकॉम ऑनर्स में ओपन कैटेगरी में वेटिंग लिस्‍ट के स्‍टूडेंट्स की काउंसिलिंग में यह बढ़ी सीटें शामिल होंगी।

प्रमुख कोर्स में बढ़ी सीटें

कोर्समौजूद सीटेंबढ़ी सीटें
बीए1410141
बीकॉम रेग्‍युलर45045
बीकॉम सेल्‍फ फाइनेंस18018
बीएससी मैथ्‍स रेग्‍युलर44744
बीएससी बायो28028
बीसीए606
बीए ऑनर्स इंग्लिश606
बीए ऑनर्स सोशल वर्क606
बीए ऑनर्स पब्लिक पॉलिसी606
बीएससी मैथ्‍स सेल्‍फ फाइनेंस303



Newstrack

Newstrack

Next Story