×

दिव्य किडनैपिंग: किराएदार ने रची थी अपहरण की साजिश, 2 बदमाश फरार

Newstrack
Published on: 17 March 2016 7:57 PM IST
दिव्य किडनैपिंग: किराएदार ने रची थी अपहरण की साजिश, 2 बदमाश फरार
X

आगरा : साजिश रचने वाले कहीं बाहर के नहीं, बल्कि उसके घर में ही घुसे थे। दिव्य का अपहरण उसके ही घर में किराए पर चलने वाली जूता फैक्टरी के मालिक बब्बू ने रची थी। इस मामले में पुलिस ने फैक्टरी मालिक सहित 4 को गिरफ्तार किया। कागज कारोबारी प्रतीक वार्ष्णेय के घर का एक हिस्सा किराए पर उठा हुआ है।

परिवार के साथ दिव्य की फोटो परिवार के साथ दिव्य की फोटो

कैसे बनाया था प्लैन?

-पुलिस सूत्रों के मुताबिक बब्बू ने पहले मदिया कटरा रोड की रेकी की।

-उसने सारे रास्तों को अच्छी तरह जान लिया था।

-उसे यह भी मालूम था कि कितने समय दिव्य का अपहरण किया जा सकता है।

-रविवार की शाम जब दिव्य घर के बाहर था, तो वह उसे अकेला समझ रहा था।

-लेकिन अचानक उसकी दादी शशि ने अपहरण की घटना को देख लिया था।

बदमाशों को कैसे पकड़ा?

-पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अपहृत दिव्य को बोलेरो से बाहर ले जा रहे थे।

-उसकी तलाश में लगी एसटीएफ टीम को सूचना मिली।

-उस सूचना में दिव्य को शमसाबाद होते हुए शहर से बाहर भेजा जा रहा है। उसके बाद से एसटीएफ सक्रिय हुई।

-टीम ने दिगनेर नहर के पास बदमाशों की बुलेरो का पीछा किया।

-फैक्टरी मालिक समेत चार -बदमाश गिरफ्तार किए गए।

-इस कार्रवाई में पुलिस ने फैक्टरी मालिक बब्बू सहित अज्जू पहलवान, समीर और सोइन को दबोचा।

-उनके पास से चार तमंचे सहित एक बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है।

-इनके साथ दो अन्य बदमाश भी थे, जो पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गए।



Newstrack

Newstrack

Next Story